ब्रांड किसे कहते हैं? - Questionpurs

ब्राण्ड किसे कहते हैं? | What is brand?

ब्राण्ड का उपयोग मार्केटिंग इण्डस्ट्री में किया जाता है। ब्राण्ड नाम किसी वस्तु की उच्च गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता को प्रमाणित करता है। एक अच्छे ब्राण्ड नाम का उत्पादक व्यक्ति बाजार से खरीदता है। इस प्रकार ब्राण्ड नाम से बिकने वाली वस्तु थोड़ी महँगी जरूर होती है, लेकिन वस्तु की गुणवत्ता उच्च होती हैं। ब्राण्ड नाम ग्राहक के लिये उच्च गुणवत्ता युक्त पदार्थ का प्रमाण होता है ।

वस्तुतः ब्राण्ड किसी कम्पनी के लिये महत्त्वपूर्ण पूँजी के समान होता है। " ब्राण्ड किसी उत्पाद के टर्म, डिजाइन, चिन्ह एवं अन्य विशेषताओं को प्रदर्शित करता है । ब्राण्ड यह भी बताता है कि उत्पादन अन्य उत्पादों में किस प्रकार भिन्न है । " ब्राण्ड नाम का उपयोग बिजनेस मार्केटिंग एवं प्रचार में किया जाता है ।


ब्राण्ड वस्तुतः कम्पनी को बैलेन्स शीट में एक पूँजी के सदृश होता है। ब्राण्ड के मालिक अपने ब्राण्ड की व्यवस्था बहुत ही सावधानी से करते है तथा की शेयर वैल्यू निर्मित करते हैं। ब्राण्ड की वैल्यू एक महत्त्वपूर्ण प्रबन्धकीय तकनीक है जो कि बाजार में निवेश को नियंत्रित करके शेयर धारकों को उच्च मूल्य प्रदान करती है।


इसे भी पढ़ें -

इसे भी पढ़ें...

You May Also Like This

इन्हे भी पढ़ना मत भूलियेगा -

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top