ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड क्या है? | Operation Blackboard Yojana In Hindi

ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड क्या है? Operation Blackboard Yojana In Hindi

ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड: नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति में प्राथमिक विद्यालयों को दी जाने वाली सुविधाओं के अन्तर्गत ' ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड ' एक नये टर्म का प्रयोग किया गया है। सीधे - सादे अर्थ में इससे तात्पर्य है- ' न्यूनतम शैक्षिक साधनों एवं उपकरणों का प्रावधान । "


इसके अन्तर्गत प्राथमिक शालाओं में कम से कम दो सामान्यतः बड़े आकार के कमरे टाटपट्टी, नक्शे, चार्ट, श्यामपट्ट तथा अन्य शैक्षिक सामग्री की व्यवस्था आवश्यक होगी । आरम्भ में हर शाला में कम से कम दो शिक्षकों की व्यवस्था होगी तथा बाद में हर एक नयी शिक्षा के साथ एक और शिक्षक बढ़ाया जायेगा ।


Read also

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top