मैकाले विवरण-पत्र का भारतीय शिक्षा पर प्रभाव | Impact of Macaulay's Charter on Indian Education
मैकाले के विवरण - पत्र का भारतीय शिक्षा पर निम्नलिखित प्रभाव पड़ा-
( i ) 1835 से पूर्व शिक्षा के क्षेत्र में प्राच्य पाश्चात्य विवाद ने शिक्षा की प्रगति को धीमा करा दिया। मैकाले के विवरण - पत्र ने इस वाद - विवाद का अन्त कर शिक्षा की नीति को निश्चित बनाया जिससे शिक्षा का विकास तीव्रता से हुआ ।
( ii ) मैकाले ने अंग्रेजी भाषा को शिक्षा का माध्यम बनाकर भारतीयों के लिए पाश्चात्य ज्ञान व विज्ञान के द्वार खोल दिये जिससे देश में वैज्ञानिक , औद्योगिक एवं आर्थिक प्रगति सम्पन्न हो सकी ।
( iii ) अंग्रेजी भाषा भारतीयों में राष्ट्रीय चेतना उत्पन्न करने में सहायक हुई ।
मैकाले के विवरण पत्र की मुख्य बातें क्या थीं ?
मैकाले ने जो विवरण - पत्र प्रस्तुत किया उसकी मुख्य बातें निम्नलिखित हैं -
अंग्रेजों का समर्थन और इसका गुणगान -
मैकाले ने अपने विवरण - पत्र में प्राच्य साहित्य और शिक्षा का खंडन किया तथा अंग्रेजी के माध्यम से पाश्चात्य साहित्य और विज्ञानों का निम्न प्रकार से समर्थन किया-
( अ ) साहित्य शब्द का अभिप्राय -
लार्ड मैकाले ने सबसे पहले 1813 ई ० में आज्ञा - पत्र में दिये गये ' साहित्य ' शब्द की व्याख्या की है और उसका कहना है कि साहित्य शब्द से अभिप्राय संस्कृत , अरबी , फारसी के साहित्य से न होकर अंग्रेजी साहित्य से है ।
( ब ) भारतीय विद्वान कौन -
लार्ड मैकाले 1813 ई ० के आज्ञा - पत्र में उल्लिखित भारतीय विद्वान शब्द को स्पष्ट करते हुए कहा कि " भारतीय विद्वान् से तात्पर्य ऐसे विद्वान से है जो लाक के दर्शन और मिल्टन की कविता से परिचित हो अर्थात् उसकी दृष्टि से भारतीयों का अंग्रेजी साहित्य तथा दर्शन में गहन अध्ययन होना चाहिए । "
Read also
- भारतीय शिक्षा आयोग 1964-66
- राष्ट्रीय महिला शिक्षा समिति, 1958 द्वारा नारी शिक्षा के लिए सुझाव
- मध्यकालीन भारत के प्रमुख शिक्षण केन्द्र
- विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग के गुण एवं दोष
- निस्यंदन सिद्धांत क्या है?
- मध्यकालीन शिक्षा के उद्देश्य
- विद्यालय संकुल - School Complex
- लार्ड कर्जन की शिक्षा नीति
- Self-Realization: आत्मानुभूति शिक्षा का सर्वोत्कृष्ट उद्देश्य है। क्यों ?
- मैकाले का विवरण पत्र क्या है?
- शैक्षिक अवसरों की समानता
- सामाजिक शिक्षा के उद्देश्य
- राधाकृष्णन आयोग के सुझाव
- भारतीय शिक्षा आयोग 1882
- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
- ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड क्या है?
- Wood's Manifesto: वुड के घोषणा पत्र का महत्व तथा भारतीय शिक्षा पर प्रभाव
- शिक्षा में अपव्यय - Wastage in Education