अमेरिका का राष्ट्रपति - President of America

अमेरिका का राष्ट्रपति | President of America in Hindi

अमेरिका में शासन की अध्यक्षात्मक प्रणाली अपनायी गई है। अमेरिका संसार के अति उन्नतिशील देशों में से एक है । इस कारण अमेरिकी राष्ट्रपति विश्व राजनीति में आकर्षण का केन्द्र रहता है। उसे अपने देश की शासन व्यवस्था में अत्यन्त की स्थिति ने उसके विस्तृत अधिकार प्राप्त है, साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय क्षेत्र में पद की ओर अधिक गौरवशाली बना दिया है । प्रो० लास्की के अनुसार, संयुक्त राज्य के राष्ट्रपति का पद विश्व के कार्यकारिणी पदों में सबसे जटिल है , परन्तु फिर भी अमेरिका का सर्वसाधारण व्यक्ति इस पद के लिए निर्वाचित हो सकता है । "


राष्ट्रपति एक ओर अपने राष्ट्र का प्रदान होता है और दूसरी ओर वह स्वयं अपने मंत्रिमंडल का प्रधानमंत्री भी होता है । उसके अधिकार असीमित होते हैं और प्रभाव व्यापक । इस रूप में राष्ट्रपति का पद निश्चय ही असाधारण है । जब अमेरिकी संविधान के निर्माताओं ने इस पद की सृष्टि की थी तब उन्होंने इस रूप की कल्पना भी नहीं की थी जो रूप उसका आज हो गया है । उन्होंने संविधान में अमेरिकी राष्ट्रपति के अधिकारों के संबंध में अत्यन्त सरल भाव से यह व्यवस्था की थी कि राष्ट्रपति को शासन के अधिकार प्राप्त होंगे ।


वह उस समय इस छोटी सी धारा की महत्ता को नहीं समझ सके , वह यह कल्पना नहीं कर सके कि भविष्य में यह छोटी सी धारा राष्ट्रपति द्वारा इतने अधिक अधिकारों को प्राप्त करने का साधन बन जायेगी जितना लोकतंत्र में अब तक कोई भी व्यक्ति प्राप्त नहीं कर सका है । वह यह नहीं जान सके , जैसा मनरो का कथन है कि राष्ट्र के विकास के साथ ही राष्ट्रपति का पद सभी संघीय अधिकारों का केन्द्र और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बन जायेगा ।


और पढ़े-

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top