Vayask Shiksha - वयस्क शिक्षा के सन्दर्भ में सार्जेण्ट के क्या सुझाव

वयस्क शिक्षा के सन्दर्भ में सार्जेण्ट के क्या सुझाव | What are Sargent's suggestions regarding adult education?

वयस्क शिक्षा- ' सार्जेण्ट - रिपोर्ट ' में प्रजातन्त्र के आदर्श को सफल बनाने के लिए वयस्क शिक्षा को परम आवश्यक बताया गया है और इसके सम्बन्ध में अधोलिखित सुझाव प्रस्तुत किये गये हैं -


1. 10 से 40 वर्ष तक की अवस्था के वयस्कों के लिए वयस्क शिक्षा का आयोजन किया जाना चाहिए । 

2. वयस्क शिक्षा की अवधि कम - से - कम एक वर्ष होनी चाहिए ।

3. वयस्क शिक्षा के पाठ्यक्रम में पढ़ने, लिखने और अंकगणित ( 3R's ) के अलावा, भूगोल , इतिहास , अर्थशास्त्र , नागरिकशास्त्र आदि विषयों को भी स्थान दिया जाना चाहिए ।

4. वयस्क शिक्षा को रोचक और हितप्रद बनाने के लिए सिनेमा, रेडियो, नृत्य, चलचित्र, ग्रामोफोन, मैजिक लैण्टर्न, अभिनय आदि के कार्यक्रम आरम्भ किये जाने चाहिए।


Read also

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top