केन्द्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड - Central Advisory Board of Education

केन्द्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड - Central Advisory Board of Education in Hindi

1921 ई ० में शिक्षा सम्बन्धी मामलों में प्रान्तीय सरकारों को सलाह देने के लिए इसकी स्थापना की गयी थी। 1923 ई ० में Retrenchment Committee की सिफारिश पर इस संस्था को विघटित कर दिया गया किन्तु 1935 ई ० में हर्टोग समिति की सिफारिश के आधार पर पुनः स्थापना की गयी।


केन्द्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड के कार्य- 

( 1 ) किसी भी शिक्षा सम्बन्धी प्रश्न पर जो केन्द्रीय या राज्य सरकार द्वारा उसके -सामने किया जाता है, परामर्श देता है । 


( 2 ) भारत के शैक्षिक विकास से सम्बन्धित महत्त्वपूर्ण सूचनाओं एवं परामर्शों को एकत्रित एवं उनकी जाँच करके अपनी सिफारिशों के साथ भारत सरकार तथा राज्य सरकारों को प्रस्तुत करता है । 


( 3 ) शैक्षणिक प्रकरणों , विवादों एवं विषयों पर केन्द्रीय तथा राज्य सरकारों को समय समय पर यह मण्डल परामर्श देता है ।


Read also

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top