केन्द्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड - Central Advisory Board of Education in Hindi
1921 ई ० में शिक्षा सम्बन्धी मामलों में प्रान्तीय सरकारों को सलाह देने के लिए इसकी स्थापना की गयी थी। 1923 ई ० में Retrenchment Committee की सिफारिश पर इस संस्था को विघटित कर दिया गया किन्तु 1935 ई ० में हर्टोग समिति की सिफारिश के आधार पर पुनः स्थापना की गयी।
केन्द्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड के कार्य-
( 1 ) किसी भी शिक्षा सम्बन्धी प्रश्न पर जो केन्द्रीय या राज्य सरकार द्वारा उसके -सामने किया जाता है, परामर्श देता है ।
( 2 ) भारत के शैक्षिक विकास से सम्बन्धित महत्त्वपूर्ण सूचनाओं एवं परामर्शों को एकत्रित एवं उनकी जाँच करके अपनी सिफारिशों के साथ भारत सरकार तथा राज्य सरकारों को प्रस्तुत करता है ।
( 3 ) शैक्षणिक प्रकरणों , विवादों एवं विषयों पर केन्द्रीय तथा राज्य सरकारों को समय समय पर यह मण्डल परामर्श देता है ।
Read also
- भारतीय शिक्षा आयोग 1964-66
- राष्ट्रीय महिला शिक्षा समिति, 1958 द्वारा नारी शिक्षा के लिए सुझाव
- मध्यकालीन भारत के प्रमुख शिक्षण केन्द्र
- विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग के गुण एवं दोष
- निस्यंदन सिद्धांत क्या है?
- मध्यकालीन शिक्षा के उद्देश्य
- विद्यालय संकुल - School Complex
- लार्ड कर्जन की शिक्षा नीति
- Self-Realization: आत्मानुभूति शिक्षा का सर्वोत्कृष्ट उद्देश्य है। क्यों ?
- मैकाले का विवरण पत्र क्या है?
- शैक्षिक अवसरों की समानता
- सामाजिक शिक्षा के उद्देश्य
- राधाकृष्णन आयोग के सुझाव
- भारतीय शिक्षा आयोग 1882
- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
- ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड क्या है?
- Wood's Manifesto: वुड के घोषणा पत्र का महत्व तथा भारतीय शिक्षा पर प्रभाव
- शिक्षा में अपव्यय - Wastage in Education