शिक्षा में अपव्यय - Wastage in Education

शिक्षा में अपव्यय | Wastage in Education

शिक्षा में अपव्यय: अक्सर हम देखते हैं कि प्राथमिक स्तर पर बच्चे कभी - कभी बीच में ही अपनी शिक्षा पूरी किये बिना ही विद्यालय छोड़ देते हैं । इसके अतिरिक्त कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं जो एक ही कक्षा में एक से अधिक वर्ष लगा देते हैं ।


उसका कारण चाहे परीक्षा में सम्मिलित न होना हो अथवा परीक्षा अनुत्तीर्ण करना हो, लेकिन दोनों ही स्थितियों में प्राथमिक शिक्षा में अवरोध खड़ा होता है । यही है अपव्यय और अवरोधन। यह स्थिति खतरनाक है । इससे धन, समय और शक्ति का अपव्यय होता है और राष्ट्रीय प्रगति बाधित होती है।


Read also

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top