शैक्षिक अवसरों की समानता - equality of educational opportunities

शैक्षिक अवसरों की समानता | Equality of Educational Opportunities in Hindi

शैक्षिक अवसरों की समानता का अर्थ ( Meaning of equality of educational opportunities )

शैक्षिक अवसरों की समानता: ' समानता ' का तात्पर्य सभी के लिए एक समान शिक्षा नहीं है बल्कि प्रत्येक बालक की शारीरिक, मानसिक, सांवेगिक, नैतिक परिस्थितियों के अनुरूप शिक्षा को प्रासंगिक बनाना है। साथ ही समानता का तात्पर्य राज्य द्वारा व्यक्तियों की शिक्षा के सन्दर्भ में जांति, रूपं, रंग, प्रान्तीयता एवं भाषा, धर्म, आदि के मध्य भेदभाव न करने से भी है ।

संक्षेप में ' समानता ' शब्द से अर्थ उन समान परिस्थितियों से है जिनमें सभी व्यक्तियों को विकास के समान अवसर प्राप्त हो सकें और सामाजिक भेदभाव का अन्त हो सके । इसके साथ ही सामाजिक न्याय के लक्ष्य की प्राप्ति भी सम्भव हो सके ।

Read also

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top