हण्टर आयोग ( कमीशन ) के गुण एंव दोष| Merits and Demerits of the Hunter Commission
हण्टर आयोग के गुण ( Hantar Aayog ke gun )-
( 1 ) आयोग की सिफारिशों के क्रियान्वयन से शिक्षा के प्रवाह की गति तीव्र हुई ।
( 2 ) हण्टर आयोग के सुझाव द्वारा भारतीय शिक्षा को यह निश्चित दिशा प्राप्त हुई ।
( 3 ) देशी विद्यालयों की शिक्षा बेजान हो गयी थी । इनके स्थान पर अंग्रेजी विद्यालयों का विस्तार किया गया था ।
( 4 ) प्राथमिक विद्यालयों की स्थापना से पूरे देश में इनका जाल बिछ गया।
हण्टर आयोग के दोष ( Hantar Aayog ke dosh )
हण्टर आयोग के दोष-
( 1 ) सरकारी विद्यालयों से व्यक्तिगत विद्यालयों को कम शुल्क देने की छूट देकर शिक्षा में प्रतिद्वन्द्विता आ गयी ।
( 2 ) शिक्षा के उत्तरदायित्व से सरकार ने मुक्ति लेकर शिक्षा के विकास का मार्ग अवरुद्ध कर दिया ।
( 3 ) इस शिक्षा ने भारत के औद्योगिक तथा आर्थिक विकास में कोई सहायता नहीं की ।
( 4 ) प्राथमिक विद्यालयों का भार स्थानीय निकायों पर डाल देने से शिक्षा का स्तर तथा प्रसार कम हो जाता है ।
माध्यमिक शिक्षा के दोषों को दूर करने के लिए हण्टर कमीशन ने क्या सुझाव दिये ?
हण्टर आयोग, 1882 की सहायता अनुदान व्यवस्था ।
( i ) विद्यालयों को सरकार की ओर से मदद अनुदान दिये जाने चाहिए ।
( iii ) प्रत्येक जिले में एक से अधिक राजकीय विद्यालय न खोला जाये ।
( ii ) विद्यालय के भवन - निर्माण , विज्ञान सामग्री , पुस्तकालय और फर्नीचर आदि के लिए सरकार द्वारा आर्थिक अनुदान दिये जायें ।
( iv ) सरकारी स्कूलों को धीरे - धीरे प्राइवेट स्कूलों में परिवर्तित कर दिया जाये ।
- भारतीय शिक्षा आयोग 1964-66
- राष्ट्रीय महिला शिक्षा समिति, 1958 द्वारा नारी शिक्षा के लिए सुझाव
- मध्यकालीन भारत के प्रमुख शिक्षण केन्द्र
- विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग के गुण एवं दोष
- निस्यंदन सिद्धांत क्या है?
- मध्यकालीन शिक्षा के उद्देश्य
- विद्यालय संकुल - School Complex
- लार्ड कर्जन की शिक्षा नीति
- Self-Realization: आत्मानुभूति शिक्षा का सर्वोत्कृष्ट उद्देश्य है। क्यों ?
- मैकाले का विवरण पत्र क्या है?
- शैक्षिक अवसरों की समानता
- सामाजिक शिक्षा के उद्देश्य
- राधाकृष्णन आयोग के सुझाव
- भारतीय शिक्षा आयोग 1882
- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
- ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड क्या है?
- Wood's Manifesto: वुड के घोषणा पत्र का महत्व तथा भारतीय शिक्षा पर प्रभाव
- शिक्षा में अपव्यय - Wastage in Education