विद्यालय संकुल का क्या मतलब होता है? - What is meant by school complex?
शिक्षा आयोग ( 1964-66 ) ने अपनी रिपोर्ट में यह सुझाव दिया कि स्तरों के उन्नयन के लिए आवश्यक है कि शिक्षा की विभिन्न अवस्थाओं में समन्वय रहे और उस अकेलेपन को नष्ट किया जाए जिसमें शिक्षा संस्थाएँ काम करती हैं । इस दृष्टि से विश्वविद्यालयों तथा कॉलेजों को विभिन्न उपायों के द्वारा माध्यमिक विद्यालयों की कार्यकुशलता बढ़ाने में सहायक होना चाहिए ।
अतः विद्यालय संकुलें बनाने की व्यवस्था की जानी चाहिए । प्रत्येक संकुल में एक माध्यमिक स्कूल तथा उसके पड़ोस के समस्त अवर एवं उच्च प्राथमिक स्कूल होने चाहिए । इस प्रकार के संकुल में समस्त विद्यालयों का एक सहकारी समुदाय होना चाहिए जो सुधार की चेष्टा में रत रहे।
Read also
- भारतीय शिक्षा आयोग 1964-66
- राष्ट्रीय महिला शिक्षा समिति, 1958 द्वारा नारी शिक्षा के लिए सुझाव
- मध्यकालीन भारत के प्रमुख शिक्षण केन्द्र
- विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग के गुण एवं दोष
- निस्यंदन सिद्धांत क्या है?
- मध्यकालीन शिक्षा के उद्देश्य
- विद्यालय संकुल - School Complex
- लार्ड कर्जन की शिक्षा नीति
- Self-Realization: आत्मानुभूति शिक्षा का सर्वोत्कृष्ट उद्देश्य है। क्यों ?