निस्यन्दन ( छनाई ) का सिद्धांत क्या है? What is filtration theory in Hindi
शिक्षा में छनाई सिद्धान्त
छनाई के सिद्धान्त का अभिप्राय यह था कि जनसाधारण में शिक्षा उच्च वर्ग से छन - छन कर पहुँचायी जाये। इस सिद्धान्त के मूल में 3 महत्त्वपूर्ण बातें थीं, जो एक - दूसरे से अलग होते हुए महत्त्वपूर्ण स्थान रखती हैं-
( 1 ) अंग्रेज एक ऐसे वर्ग को शिक्षित करना चाहते थे जो उनमें शासन के कार्य के लिए सही हो क्योंकि कम्पनी को छोटी - छोटी जगहों के लिए विलायत से कर्मचारी लाने पड़ते थे, अतः उन्होंने यह सही समझा कि ऐसे कर्मचारियों का निर्माण यहीं क्यों न किया जाये । अतः उन्होंने उच्च वर्ग को शिक्षा प्रदान कर उसे महत्त्वपूर्ण पदों पर नियुक्त करके शासन को सुदृढ़ करना तय किया।
( 2 ) उच्च वर्ग को शिक्षा प्रदान की जाय जिसका असर निम्न वर्ग पर उनके आचार - विचार, रहन - सहन व सभ्यता पर पड़ेगा। साथ ही निम्न वर्ग की शिक्षा का स्वरूप स्वतः निर्धारित हो जायेगा ।
( 3 ) कुछ व्यक्तियों को जो राजभक्त हो चाहे वह उच्च वर्ग के हों या निम्न वर्ग के हो शिक्षित करके उनके ऊपर जनसाधारण की शिक्षा का भार डाल देना चाहिए । कारण था कि शिक्षा के क्षेत्र में निम्न वर्ग के लिए छूट थी क्योंकि यह लोग ईसाई मिशनरियों के चक्कर में जल्दी पड़ जाते थे।
Read also
- भारतीय शिक्षा आयोग 1964-66
- राष्ट्रीय महिला शिक्षा समिति, 1958 द्वारा नारी शिक्षा के लिए सुझाव
- मध्यकालीन भारत के प्रमुख शिक्षण केन्द्र
- विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग के गुण एवं दोष
- निस्यंदन सिद्धांत क्या है?
- मध्यकालीन शिक्षा के उद्देश्य
- विद्यालय संकुल - School Complex
- लार्ड कर्जन की शिक्षा नीति
- Self-Realization: आत्मानुभूति शिक्षा का सर्वोत्कृष्ट उद्देश्य है। क्यों ?