अमेरिकी सीनेट | US Senate in Hindi
अमेरिकी कांग्रेस का द्वितीय, उच्च और स्थायी सदन है। लोकतांत्रिक मान्यता के अनुसार द्वितीय सदन को प्रथम एवं निम्न सदन की तुलना में कम अधिकार प्राप्त तथा कम प्रभावशाली होना चाहिए क्योंकि प्रथम सदन जनता का प्रतिनिदित्व करता है। इस मान्यता के ठीक विपरीत अमेरिकी संविधान में सिनेट को प्रतिनिधि सभा का न केवल समानपदी अपितु उससे अधिक शक्ति सम्पन्न और प्रभावशाली बनाया है। विधायी क्षेत्र में दोनों सदन प्रायः समानपदी हैं।
यद्यपि सिद्धान्ततः वित्त विधेयक के प्रस्तुतीकरण के मामले में दोनों के अधिकारों के अन्तर है । तथापि व्यावहारिक दृष्टि से इस क्षेत्र में भी सिनेट ही प्रभावशाली है । कार्यपालिकीय, न्यायिक तथा अन्य क्षेत्रों में सिनेट को अपेक्षाकृत अधिक महत्वपूर्ण अधिकार प्राप्त है । समस्त अधिकारों की दृष्टि से विश्लेषण करने पर यह बात स्पष्ट जाती है कि अमेरिकी संवैधानिक व्यवस्था में कांग्रेस के द्वितीय एवं उच्च सदन सिनेट को अपेक्षाकृत अधिक प्रभावशाली एवं महत्वपूर्ण स्थिति प्राप्त है । सिनेट की इस स्थिति के कारण ही संविधान निर्माताओं ने कांग्रेस के दोनों सदनों के नामोल्लेख में इसे प्रथम स्थान दिया है ।
यह राज्यों का प्रतिनिधित्व करता है। संघात्मक व्यवस्था में इकाइयों की समानता के सिद्धान्त के आधार पर प्रत्येक राज्यों को चाहे वह बड़ा हो अथवा छोटा इसमें दो सदस्य भेजने से वंचित नहीं हो सकता है। 47 वें संसोधन के अनुसार सिनेट के सदस्यों का निर्वाचन भी प्रत्येक राज्य की जनता ही करती है परन्तु इसका अर्थ यह नहीं है कि वे जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं। प्रत्येक राज्य से सिनेट के लिए चुने जाने वाले दोनों सदस्य पूरे राज्य का प्रतिनिधित्व करते हैं। प्रारम्भ में अमेरिकी संघ में 1 राज्य शामिल हुए थे अतः सिनेट की लक्ष्य संख्या 26 थी । इस समय उसमें कुल 51 राज्य हैं अतः सिनेट की सदस्य संख्या 102 है ।
और पढ़े-
- आधुनिकीकरण क्या हैं? आधुनिकीकरण का अर्थ एवं परिभाषा
- पाठ्यक्रम को प्रभावित करने वाले कारक
- राष्ट्रीय जीवन के लिए शिक्षा के कौन-कौन से कार्य है?
- सामाजिक जीवन के लिए शिक्षा के कार्य
- स्वदेशी आन्दोलन के प्रारम्भ का तात्कालिक कारण क्या थ
- धर्मनिरपेक्षता की अवधारणा क्या है?
- राजनीतिक संस्कृति और संस्कृति का सम्बंध एवं परिभाषा
- उदारवाद की प्रमुख विशेषताएं क्या हैं?
- ऑनलाइन शिक्षा Online Education - अर्थ, प्रभाव , लाभ और हानि
- Social Media: सोशल मीडिया के फायदे, नुकसान, लाभ, इफेक्ट, सोशल मीडिया नेटवर्क