जादू एवं विज्ञान में क्या अंतर है? What is the difference between magic and science?

जादू एवं विज्ञान में क्या अंतर है? What is the difference between magic and science?

जादू और विज्ञान में अंतर -


( 1 ) दोनों की अभिव्यक्तियाँ भिन्न - भिन्न होती हैं । 


( 2 ) विज्ञान तथ्यों पर आधारित है जबकि जादू में विस्मय, प्रत्याशा, अनिश्चय आदि का समावेश होता है । 


( 3 ) विज्ञान को किसी भी निष्कर्ष पर पहुँचने के लिए उसे अवलोकन , परीक्षण एवं सत्यापन की प्रक्रिया से गुजरना होता है । इसके लिए वह प्रयोगशाला का सहारा लेता है । जादू गुह्य ( रहस्यमय दैविक ) कारणों की कल्पना करता है और रहस्यमय वातावरण में ही सम्पादित होता है ।


जादू में अनुमानों की परीक्षा के लिये कोई प्रयोगशाला नहीं होती वरन् वे मानव के व्यक्तिगत अनुभवों का परिणाम होते हैं । कभी - कभी जादू में भी कारण - कार्य का सम्बन्ध स्थापित हो जाता है । इसलिए उनके फल भी विज्ञान की तरह ही सत्य होते हैं , तब जादू और विज्ञान निकट होते हैं । 


( 4 ) विज्ञान की असफलता का कारण अपर्याप्त ज्ञान होता है और इसे अतिरिक्त शोध द्वारा सही किया जा सकता है । जादू की असफलता का कारण यह माना जाता है कि या तो जादूगर ने निषेधों का पालन नहीं किया है या किसी ने प्रति - जादू द्वारा उस जादू को असफल कर दिया है या जादुई क्रियाओं का सम्पादन उचित रीति से नहीं हुआ है । 


( 5 ) जादू में जादूगर को जादुई क्रिया करने से पूर्व कुछ निषेधों का पालन करना होता है , परन्तु विज्ञान में एक वैज्ञानिक को किसी प्रकार के निषेध के पालन की कोई आवश्यकता नहीं होती ।


( 6 ) जादू का सम्बन्ध आदिम समाजों से अधिक है जबकि विज्ञान का सम्बन्ध - आधुनिक एवं सभ्य समाजों से फ्रेजर के अनुसार , संस्कृति के अति प्राचीन स्वरूप में जादू की प्रधानता रही होगी । उसके बाद धर्म का अस्तित्व आया होगा । तर्क का विकास होने पर विज्ञान का जन्म सम्भव हुआ होगा । 


टायलर ने जादू , विज्ञान और धर्म के सम्बन्ध में लगभग ऐसी ही व्याख्या की है । टायलर का विचार है कि सभी संस्कृतियों में जादू , विज्ञान और धर्म पाये जाते हैं । संस्कृति की पिछली एवं विकास की निम्न अवस्था में विज्ञान की अपेक्षा जादू एवं धर्म को अधिक महत्व दिया जाता है । ज्यों - ज्यों हम सभ्यता की ओर अग्रसर होते हैं , सांस्कृतिक दृष्टि से प्रगति करते जाते हैं , जादू एवं धर्म का प्रभाव घटता जाता है और विज्ञान का प्रभाव क्षेत्र तथा महत्व बढ़ता जाता है ।


इसे भी पढ़ें -

इसे भी पढ़ें...

You May Also Like This

इन्हे भी पढ़ना मत भूलियेगा -

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top