कपड़े की क्वालिटी कैसे चेक करें? | How to Check Fabric Quality
कपड़े की क्वालिटी या विश्वसनीयता - सबसे पहले परिधान में प्रयोग किए गये कपड़े की किस्म ( Quality ) देखनी चाहिए । किन रेशों से बना ( fibre content ) है। क्या मिश्रित रेशों का प्रयोग इसमें हुआ है । कपड़े की विश्वसनीयता ब्रांड क्या है उसकी परख कर लेनी चाहिए । कपड़े की रचना कैसी है । बुनाई कैसी है । कपड़ा सिकुड़ने वाला है या त्रिश्रिंक कर लिया गया है ।
अभी तक हमने जिन बातों का अध्ययन किया है, उससे हम जानते हैं कि सघन रचना के कपड़े अच्छे रहते हैं; क्योंकि वे सिकुड़ते नहीं हैं । झीनी या झिरझिरी रचना के कपड़े सिकुड़ जाते हैं। तैयार परिधान जो नाप से बनाए जाते हैं यदि सिकुड़ जाए तो क्या दशा होगी , इसे भला कौन नहीं समझ सकता है।
कपड़े की धुलाई सफाई, देखरेख कैसे करनी होगी । क्या इसके लिए किसी विशेष विधि और विशेष सामग्री का प्रयोग करना पड़ेगा। सेन्फोराइज्ड कपड़े में आकार और आकृति की स्थिरता रहती है । जैसा भी कपड़ा हो परन्तु उसमें इतनी दृढ़ता होनी चाहिए कि परिधान का तथा उसके नमूने का आकार संधारित ( firm body to retain shape ) रहे ।
मुख्य परिधान में विभिन्न कार्यों के लिए जैसे गोट, पाइपिंग, नमूने, अस्तर ( lining ) आदि ( component part ) के लिए जो भी वस्त्र प्रयोग किये गये हों , उनकी रचना, वयन, रंग और कार्यक्षमता को भी देख लेना उतना ही जरूरी है। जितना कि मुख्य परिधान के कपड़े को देखना जरूरी हैं वे बराबरी की रचना एवं चयन के, मजबूत और टिकाऊ और मेल खाते हुए ( Matching ) होना चाहिए।
वे गारंटी सहित हों ( They should be guaranteed for the ' life of the garment ' ) साथ ही पसीने से अप्रीवित रहने वाले और शिकन से मुक्त ( perspiration proof and preshrink ) होना चाहिए । निट - किए ( Knitted ) रेडीमेड गारमेंट की निटिंग विधि को देख लेना जरूरी है । कुछ निटिंग ऐसी होती है कि एक फंदा टूटने पर पूरी लाइन के फंदे खुलते जाते हैं और सीढ़ी ( ladder ) सी बन जाती है तब इन्हें संभालना कठिन हो जाता है ।
अतः ऐसी बुनाई विधि के कपड़े पसन्द करने चाहिए जिनमें अधिक मजबूत धागे से अधिक सघन और आपस में फंसी हुई ( Interlocked ) बुनाई हो जो उधड़ नहीं सके । कोई फंदा टूट भी जाए तो बढ़ने न पाए इसके लिए जरूरी है । कि मूल्यवान लिटेड कपड़े ही खरीदें जाएँ ।
रेडीमेड खरीदते समय ध्यान रखना चाहिए कि यदि वे निटेड ( Knitted ) हैं तोउनके कुछ निश्चात्मक तथा अनुभवगम्य लाभ ( positive advantage ) होते हैं, जो Lyle के अनुसार इस प्रकार हैं “ They recover from wrinking more readily than woven fabrics .. Knitted garments however take a less sharp crease than woven . Knitted mould it easily to body shapes and move easily with body movements. Bulky knitted provide excellent insulation in still air. They are stable and possess a better ability to recover from stretching. "
इन गुणों को देखा जाए तो निटेड रेडीमेड कपड़े लेने से लाभ ही होते हैं । परन्तु उनकी बुनावट तथा रचना ( Construction ) देख लेनी चाहिए।
- Infancy: शैशवावस्था में पोषण की आवश्यकता क्यों होती है ?
- Vitamin A: विटामिन 'ए' की कमी से होने वाले रोग
- कपड़े की फिटिंग समस्या को दूर कैसे करे?
- तौलिये का चयन कैसे करें? | How to choose towels?
- चादरों का चयन कैसे करें?
- पिलो कवर कैसा होना चाहिए?
- कुशन कवर क्या होता है? | What is a cushion cover?
- उत्तर प्रदेश के पारंपरिक वस्त्र