B.Ed. Paper- 1 Fundamentals of Education
UP B.Ed 1st Semester MCQ Question
B.Ed. Semester-1 MCQ Questions in Hindi Practice Set 3: B.Ed एक बहुत ही महत्वपूर्ण कोर्स है। इस कोर्स को करने के बाद आप एक शिक्षक बन सकते हैं। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को टीचर बनने के लिए तैयार किया जाता है जिससे आप स्कूल में विद्यार्थियों को शिक्षा दे सकते हैं। अगर वाकई में आप एक शिक्षक बनना चाहते हैं और आपको पढ़ने के साथ साथ पढ़ाना काफी अच्छा लगता है, और आगे चलकर आप टीचिंग लाइन में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपको B.Ed की परीक्षा को पास करना अत्यंत आवश्यक है।इसलिए हमने Fundamental of Education के इस प्रैक्टिस सेट में आपको UP B.Ed Paper 1 ( Fundamental of Education ) के 30 महत्वपूर्ण MCQ वस्तुनिष्ठ प्रश्न दिया गया है, जो आपको, आपके इस वर्ष की B.Ed परीक्षा में उच्चतम अंक हासिल करने में आपकी मदद करेंगे।mcq questions on Fundamentals of Education on B.Ed. 1st Semester.
UP B.Ed Paper 1: Objective Type Questions Practice Set 3
प्रश्न. अर्थशास्त्री रूसो और स्पेन्सर निम्न में किस प्रकार के अनुशासन के समर्थक थे ?- सामाजिक अनुशासन
- व्यक्तिक अनुशासन
- प्राकृतिक अनुशासन
- उक्त में से कोई नहीं
प्रश्न. शिक्षा के व्यापक अर्थ में आती है
- औपचारिक शिक्षा
- निरोपचारिक शिक्षा
- अनौपचारिक शिक्षा
- उपर्युक्त सभी
प्रश्न. शिक्षा के व्यापक अर्थ के अनुसार-
- शिक्षा आजीवन चलने वाली प्रक्रिया है
- व्यक्ति अपने जन्म से मृत्यु तक जो कुछ सीखता और अनुभव करता है , वह सब शिक्षा है ।
- a व b दोनों
- इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. शिक्षा के व्यापक अर्थ में वे सभी प्रभाव आते हैं , जो व्यक्ति को जन्म से लेकर मृत्यु तक प्रभावित करते हैं । " कथन है
- प्रो. डमविल का
- जे.एस. मैकेन्जी का
- लॉज का
- टी. रेमॉण्ट का
प्रश्न. " व्यापक अर्थ में शिक्षा " एक ऐसी प्रक्रिया है , जो आजीवन चलती रहती है और जीवन के प्रायः प्रत्येक अनुभव से उसके भण्डार में वृद्धि होती है । " कथन है
- जे.एस. मेकेंजी का
- लॉज का
- प्रो. डमविल का
- महात्मा गाँधी का
प्रश्न. " बच्चा अपने माता - पिता को और छात्र अपने शिक्षकों को शिक्षित करता है । प्रत्येक बात जो हम कहते , सोचते या करते हैं , हमें किसी प्रकार भी दूसरे व्यक्तियों द्वारा कही सोची या की गई बात से कम शिक्षित नहीं करती है । इस व्यापक अर्थ में जीवन - शिक्षा है और शिक्षा - जीवन है । " कथन है
- जे.एस. मेकॅजी का
- लॉज का
- टी. रेमॉण्ट का
- प्रो. डमनिन का
प्रश्न. " शिक्षा " विकास का वह क्रम है , जिससे व्यक्ति अपने को धीरे - धीरे विभिन्न प्रकार से अपने भौतिक , सामाजिक और आध्यात्मिक वातावरण के अनुकूल बना लेता है । जीवन ही वास्तव में शिक्षित करता है । व्यक्ति अपने व्यवसाय , परिवारिक जीवन , मित्रता , विवाह , पितृत्व , मनोरंजन , मात्रा आदि द्वारा शिक्षित किया जाता है । " कथन है
- टी. रेनॉल्ट का
- लॉज का
- जे.एस. मेकेंजी का
- प्रो. डमविल का
प्रश्न. शिक्षा को व्यापक अर्थ में परिभाषित करने वाले विद्वान हैं
- प्रो. डमविल
- जे.एस. मेकेंजी
- लॉज
- उपर्युक्त सभी
प्रश्न. शिक्षा के संकुचित अर्थ के अनुसार बालक को विद्यालय में दी जाने वाली शिक्षा से है । इसके अनुसार बालक को ज्ञान प्रदान किया जाता है
- एक निश्चित समय तक
- निश्चित योजना के अनुसार
- निश्चित विधियों के माध्यम से
- उपर्युक्त सभी
प्रश्न. शिक्षा के संकुचित अर्थ का तात्पर्य है
- पुस्तकीय ज्ञान
- विद्यालयी शिक्षा
- इनमें से कोई नहीं
- ( अ ) व ( ब ) दोनों
प्रश्न. विद्यालयी शिक्षा की विशेषताएँ हैं
- निश्चित स्थान ( विद्यालय )
- बच्चे ( विद्यार्थी )
- निश्चित व्यक्ति ( शिक्षक )
- उपर्युक्त सभी
प्रश्न. विद्यालयी प्रक्रिया की प्रक्रिया नहीं चलती है
प्रश्न. " संकुचित अर्थ में शिक्षा का अर्थ हमारी शक्तियों के विकास का सुधार के लिए चेतनापूर्वक किए गए प्रयासों से लिया जाता है । " कथन है
प्रश्न. " शिक्षा एक विशेष प्रकार का वातावरण है जिसका प्रभाव बालक के चिन्तन , दृष्टिकोण तथा व्यवहार करने की आदतों पर स्थायी रूप से परिवर्तन के लिए डाला जाता है । " कथन किसका है
प्रश्न. शिक्षा का अर्थ है
प्रश्न. व्यक्ति द्वारा शिक्षा से सीखने और अनुभव का परिणाम यह होता है कि वह धीरे - धीरे विभिन्न प्रकार से अपने किस वातावरण से अपना सामंजस्य स्थापित करता है ?
प्रश्न. शिक्षा को संकुचित अर्थ में पारिभाषित करने वाले विद्वान हैं
प्रश्न. शिक्षा के संकुचित अर्थ की विशेषताएँ हैं -
प्रश्न. बालक को पुस्तकीय ज्ञान की प्राप्ति होती है
प्रश्न. संकुचित अर्थ में शिक्षा को कहा जाता है
प्रश्न. बालक के केवल एक पक्षीय विकास पर ध्यान दिया जाता है
प्रश्न. शिक्षा के संकुचित अर्थ में पूर्व निश्चित होते हैं -
प्रश्न. शिक्षा के संकुचित अर्थ में शामिल किया जाता है
प्रश्न. शिक्षा के व्यापक अर्थ के अनुसार शिक्षा प्राप्त की जाती है-
प्रश्न. शिक्षा के व्यापक अर्थ में शिक्षा के लक्षण हैं
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा ? इसका सही जवाब हमें कमेंट करके जरूर बताये।
हमें विश्वास है कि B.Ed. Semester-1 MCQ Questions in Hindi का प्रैक्टिस सेट आपको जरूर पसंद आया होगा। ऐसे ही और जानकारी के लिए लाल कलर के बेल के निशान को जरूर दबाइये। B.Ed. Semester-1 MCQ Questions
- विद्यालय में प्रवेश से पहले
- ( अ ) व ( ब ) दोनों
- विद्यालय छोड़ने के बाद
- इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. " संकुचित अर्थ में शिक्षा का अर्थ हमारी शक्तियों के विकास का सुधार के लिए चेतनापूर्वक किए गए प्रयासों से लिया जाता है । " कथन है
- जे.एस. मैकेन्जी का
- जी.एस. थॉमसन का
- प्रो. डम्बिल का
- इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. " शिक्षा एक विशेष प्रकार का वातावरण है जिसका प्रभाव बालक के चिन्तन , दृष्टिकोण तथा व्यवहार करने की आदतों पर स्थायी रूप से परिवर्तन के लिए डाला जाता है । " कथन किसका है
- जी.एच. थॉमसन का
- रॉस का
- जे.एस. मैकेन्जी का
- प्रो. डम्बिल का
प्रश्न. शिक्षा का अर्थ है
- सीखने की प्रक्रिया
- ( अ ) व ( ब ) दोनों
- सिखाने की प्रक्रिया
- इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. व्यक्ति द्वारा शिक्षा से सीखने और अनुभव का परिणाम यह होता है कि वह धीरे - धीरे विभिन्न प्रकार से अपने किस वातावरण से अपना सामंजस्य स्थापित करता है ?
- भौतिक वातावरण
- आध्यात्मिक वातावरण
- सामाजिक वातावरण
- उपर्युक्त सभी
प्रश्न. शिक्षा को संकुचित अर्थ में पारिभाषित करने वाले विद्वान हैं
- टी. रेमॉण्ट
- जे.एस. मैकेन्जी
- ( अ ) व ( ब ) दोनों
- इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. शिक्षा के संकुचित अर्थ की विशेषताएँ हैं -
- शिक्षा का केन्द्र शिक्षक
- बालक का मानसिक विकास
- पूर्व - निश्चित शिक्षण विधियों का प्रयोग
- उपर्युक्त सभी
प्रश्न. बालक को पुस्तकीय ज्ञान की प्राप्ति होती है
- संकुचित शिक्षा से
- ( अ ) व ( ब ) दोनों से
- व्यापक शिक्षा से
- इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. संकुचित अर्थ में शिक्षा को कहा जाता है
- अध्यापन
- निर्देश
- ( अ ) व ( ब ) दोनों से
- इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. बालक के केवल एक पक्षीय विकास पर ध्यान दिया जाता है
- शिक्षा के व्यापक अर्थ में
- शिक्षा के संकुचित अर्थ में
- इनमें से कोई नहीं
- ( अ ) व ( ब ) दोनों से
प्रश्न. शिक्षा के संकुचित अर्थ में पूर्व निश्चित होते हैं -
- पाठ्यचर्या
- विषय
- पाठ्यपुस्तकें
- उपर्युक्त सभी
प्रश्न. शिक्षा के संकुचित अर्थ में शामिल किया जाता है
- पाठ्यचर्या एवं समय - सारणी
- शिक्षक एवं छात्र
- शिक्षक पद्धतियाँ एवं शिक्षण सामग्रियाँ
- उपर्युक्त सभी
प्रश्न. शिक्षा के व्यापक अर्थ के अनुसार शिक्षा प्राप्त की जाती है-
- माता - पिता से
- भाई - बहन से
- पड़ोसी - समाज से
- उपर्युक्त सभी
प्रश्न. शिक्षा के व्यापक अर्थ में शिक्षा के लक्षण हैं
- निर्धारित पाठ्यक्रम नहीं
- निश्चित शिक्षण विधियाँ नहीं
- पुस्तकों का कोई स्थान नहीं
- उपर्युक्त सभी से
प्रश्न. शिक्षा के संकुचित एवं व्यापक अर्थ में अन्तर का आधार है।
स्थान
पाठ्यक्रम
शिक्षण विधियाँ
उपर्युक्त सभी
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा ? इसका सही जवाब हमें कमेंट करके जरूर बताये।
हमें विश्वास है कि B.Ed. Semester-1 MCQ Questions in Hindi का प्रैक्टिस सेट आपको जरूर पसंद आया होगा। ऐसे ही और जानकारी के लिए लाल कलर के बेल के निशान को जरूर दबाइये। B.Ed. Semester-1 MCQ Questions
संबन्धित पोस्ट-
- Knowledge and Curriculum Question answer in Hindi.
- B.Ed sem-1 mcq Questions pdf
- Knowledge and Curriculum important questions in Hindi
- Knowledge and Curriculum MCQ Question Answer
- Knowledge and Curriculum MCQ Practice / B.Ed. 1st Semester
- B.Ed. Knowledge and Curriculum MCQ Question
- B.Ed. Fundamental of Education MCQ Question Answer Practice Set-5
- B.Ed. Fundamentals of Education MCQs Practice Set 4
- B.Ed. Semester-1 MCQ Questions in Hindi Practice Set 3