UPTET Important Question and Answer in Hindi

UPTET Important Question and Answer

UPTET Important Question - जो उम्मीदवार इस वर्ष TET की परीक्षा में सम्मिलित हो रहे है हम उनके लिए UPTET Important Question and Answer लेकर आये है ताकि छात्र UPTET की प्रैक्टिस अच्छी तरह से कर सके और परीक्षा में अच्छा स्कोर हासिल कर सके।
UPTET Important Question and Answer in Hindi

शिक्षा एवं मनोविज्ञान

1.बाल मनोविज्ञान के अनुसार शिक्षा के क्षेत्र में मुख्य स्थान है 
( a ) बालक का 
( d ) प्रशासक का
( c ) अभिभावक का 
( b ) अध्यापक का


2. मनोविज्ञान का शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बड़ा योगदान है ।
( a ) विषय केन्द्रित शिक्षा 
( b ) शिक्षक केन्द्रित शिक्षा 
( c ) क्रिया केन्द्रित शिक्षा 
( d ) बाल केन्द्रित शिक्षा


3. मनोविज्ञान प्रारम्भ में किस विषय का अंग था ? 
( a ) दर्शनशास्त्र
( b ) नीतिशास्त्
( c ) तर्कशास्त्र
( d ) भौतिकी


4. मनोविज्ञान में सर्वप्रथम अपनी आत्मा का परित्याग किया , फिर अपने मन का और फिर अपनी चेतना का अभी वह एक प्रकार के व्यवहार को संजोए है " कथन था । 
( a ) टिचनर का
( b ) वुण्ट का 
( c ) वुडवर्थ का
( d ) मैक्डूगल का

5. निम्न में से कौन - सी शिक्षा मनोविज्ञान की सर्वाधिक व्यक्तिनिष्ठ विधि है ? 
( a ) अन्तर्दर्शन
( b ) बहिदर्शन 
( c ) अवलोकन 
( d ) प्रयोगीकरण


6. निम्नलिखित में से कौन - सा विकल्प शिक्षा मनोविज्ञान की एक सीमा है ? 
( a ) बाल विकास की विभिन्न अवस्थाओं का ज्ञान 
( b ) कक्षा की समस्याओं का समाधान 
( c ) बालक केन्द्रित शिक्षा 
( d ) वैयक्तिक विभिन्नताओं की समस्या

7. प्रयोगात्मक विधि को सर्वप्रथम प्रस्तावित किया 
( a ) जुड ने 
( b ) राइस एवं कार्ममैन ने 
( c ) विलहेल्म वुन्ट ने _ 
( d ) कोलिन्स व ड्रेवर ने


8. शैक्षिक मनोविज्ञान शैक्षिक विकास का एक व्यवस्थित अध्ययन है । शिक्षा मनोविज्ञान की यह परिभाषा द्वारा दी गई है ।
( a ) स्किनर
( b ) सी वि गुड
( c ) जे . एम . स्टीफन 
( d ) सी . एच . जुद

9. शिक्षा मनोविज्ञान है ।
( a ) विशुद्ध विज्ञान 
( b ) व्यावहारिक विज्ञान
( c ) मानक विज्ञान
( d ) इनमें से कोई नहीं


10. प्रारम्भ में आत्मा का प्रयोग किस शास्त्र में किया 
( a ) अर्थशास्त्र
( b ) दर्शनशास्त्र 
( c ) समाजशास्त्र
( d ) शिक्षाशास्त्र


11. 1882 ई . में किस मनोवैज्ञानिक द्वारा लन्दन में मानवीय विशेषताओं का अध्ययन करने के लिए प्रयोगशाला का निर्माण किया गया ? 
( a ) कैटेल 
( b ) गाल्टन 
( c ) अल्फ्रेड बिने 
( d ) वुडवर्थ


12. शिक्षा मनोविज्ञान का अध्ययन अध्यापक को इसलिए करना चाहिए क्योंकि
( a ) इससे शिक्षक को आत्म - सन्तुष्टि मिल सके 
( b ) इससे वह दूसरों को प्रभावित कर सके 
( C ) इससे वह अपनी परीक्षाओं में प्रथम आ सके 
( d ) इसकी सहायता से अपने शिक्षण को अधिक प्रभावशाली बना सके ।


13. विकासात्मक मनोविज्ञान में जीवन का अध्ययन किया जाता है ।
( a ) गर्भकाल में 
( c ) जीवन पर्यन्त 
( b ) जन्म से 
( d ) किशोरावस्था में


14. निम्नलिखित में से कौन - सा आयु समूह परवर्ती बाल्यावस्था श्रेणी के अन्तर्गत आता है ? 
( a ) 11 से 18 वर्ष
( b ) 18 से 24 वर्ष 
( c ) जन्म से 6 वर्ष 
( d ) 9 से 12 वर्ष


15. एक शिक्षक को अपने विद्यार्थियों की क्षमताओं को समझने का प्रयास करना चाहिए । निम्नलिखित में से कौन - सा क्षेत्र इस उद्देश्य के साथ सम्बद्ध है ? 
( a ) शिक्षा समाजशास्त्र
 ( b ) सामाजिक दर्शन 
( c ) मीडिया मनोविज्ञान 
( d ) शिक्षा मनोविज्ञान

16. मनोविज्ञान शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है । ' यह किसने कहा है ?
( a ) रूसो 
( b ) स्किनर
( c ) डेविस 
( d ) वुडवर्थ


17. आधुनिक मनोविज्ञान का अर्थ है 
( a ) मन का अध्ययन 
( b ) आत्मा का अध्ययन 
( c ) शरीर का अध्ययन 
( d ) व्यवहार का अध्ययन


18. शिक्षा मनोविज्ञान की उत्पत्ति का वर्ष कौन - सा माना जाता है ? 
( a ) 1947
( b ) 1920 
( c ) 1940
( d ) 1900


19. शिक्षा मनोविज्ञान का सम्बन्ध किससे नहीं है ? 
( a ) मानव व्यावहार का अध्ययन 
( b ) मानसिक प्रक्रियाओं का अध्ययन 
( c ) सीखने के तरीकों का अध्ययन 
( d ) संचार माध्यमों का अध्ययन


20. निम्नलिखित में से कौन शिक्षा मनोविज्ञान की प्रकृति है ?
( a ) कला  
( b ) विज्ञान
( c ) विध्यात्मक विज्ञान 
( d ) इनमें से कोई नहीं


21. शिक्षा मनोविज्ञान की दृष्टि से निम्नलिखित में से कौन - सा कथन सत्य है ? 
( a ) बच्चे अपने ज्ञान का स्वयं सूजन करते हैं 
( b ) विद्यालय में आने से पहले बच्चों को कोई पूर्व ज्ञान नहीं होता है । 
( c ) अधिगम प्रक्रिया में बच्चों को कष्ट होता है 
( d ) बच्चे यथावत् सीखते हैं , जो उन्हें पढ़ा जाता है


22. एक शिक्षक को अपने विद्यार्थियों की क्षमताओं को समझने का प्रयास करना चाहिए । निम्नलिखित में से कौन - सा क्षेत्र इस उद्देश्य के साथ सम्बद्ध है ?
( a ) सामाजिक दर्शन 
( b ) मीडिया - मनोविज्ञान 
( c ) शिक्षा मनोविज्ञान
( d ) शिक्षा - समाजशास्त्र


23. शिक्षा मनोविज्ञान की दृष्टि से निम्न में से कौन - सा कथन सत्य है ?
( a ) बच्चे अपने ज्ञान का स्वयं सृजन करते हैं 
( b ) विद्यालय में आने से पहले बच्चों को कोई पूर्ण ज्ञान नहीं होता है 
( c ) अधिगम प्रक्रिया में बच्चों को कष्ट होता है 
( d ) बच्चे यथावत् वही सीखते हैं , जो उन्हें पढ़ाया जाता है

24. बाल मनोविज्ञान के आधार पर कौन - सा कथन सर्वोत्तम है ?
( a ) सारे बच्चे एक जैसे होते हैं । 
( b ) प्रत्येक बच्चा विशिष्ट होता है । 
( c ) कुछ बच्चे विशिष्ट होते हैं । 
( d ) कुछ बच्चे एक जैसे होते हैं ।


25. प्राथमिक शिक्षक के लिए बाल मनोविज्ञान का ज्ञान आवश्यक है , क्योंकि 
( a ) यह बच्चों को अनुशासित बनाने में सहायता करता है 
( b ) परीक्षा में परिणाम में उन्नति होती हैं 
( c ) यह बच्चों को अभिप्रेरित करने के लिए सुविधाजनक तरीका बन जाता है 
( d ) यह बच्चों के व्यवहार को समझने में शिक्षका की सहायता करता है


26. बाल मनोविज्ञान का केन्द्र बिन्दु है 
( a ) अच्छा शिक्षक 
( b ) बालक
( c ) शिक्षण प्रक्रिया
( d ) विद्यालय


27. बाल मनोविज्ञान के आधार पर कौन - सा कथन सर्वोत्तम है ? 
( a ) सारे बच्चे एक जैसे होते हैं । 
( b ) कुछ बच्चे एक जैसे होते हैं 
( c ) कुछ बच्चे विशिष्ट होते हैं 
( d ) प्रत्येक बच्चा विशिष्ट होता है .


28. बाल मनोविज्ञान का क्षेत्र है 
( a ) केवल शैश्वावस्था की विशेषताओं का अध्ययन ।
( b ) केवल गर्भावस्था की विशेषताओं का अध्ययन ।
( c ) केवल बाल्यावस्था की विशेषताओं का अध्ययन 
( d ) गर्भावस्था से किशोरावस्था की विशेषताओं को अध्ययन ।


29. मकतब में किस स्तर की शिक्षा दी जाती है ?
( a ) प्राथमिक शिक्षा 
( c ) विदेशी शिक्षा 
( b ) उच्च शिक्षा 
( d ) अति उच्च शिक्षा


30. किस घोषणा पत्र को भारतीय शिक्षा का शिलालेख कहा जाता है ? 
( a ) वुड का घोषणा का 
( b ) निम्न घोषणा पत्र 
( c ) सामान्य घोषणा पत्र 
( d ) इनमें से कोई नहीं 

Related Post

UPTET Important Question and Answer, TET से सम्बंधित प्रैक्टिस पेपर, TET General Knowledge In Hindi, UPET Practice Test in Hindi.

इसे भी पढ़ें...

You May Also Like This

इन्हे भी पढ़ना मत भूलियेगा -

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top