UPTET Mock Test in Hindi | Questionpurs

* UPTET Mock Test CDP in Hindi *

* PRACTICE SET -4 *

UPTET Mock Test – इस वर्ष UPTET परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए हम UPTET Mock Test in Hindi की PRACTICE SET लेकर आये है, जिससे छात्रों को UPTET की परीक्षा में बेहतर रिजल्ट हासिल कर सके।
UPTET Mock Test CDP in Hindi

इनमें से कौन - सा सिद्धान्तकार यह मत स्पष्ट करता है कि बच्चे अपनी वृद्धि व विकास हेतु कठोर परिश्रम करते हैं ? 
( a ) बण्डूरा
( b ) मैस्लो 
( c ) स्किनर 
( d ) पियाजे

व्यवहारवादी ने कहा है , मुझे नवजात शिशु दे दो । में उसे डॉक्टर , वकील , चोर या जो चाहूँ बना सकता हूँ । ' 
( a )  फ्रीमैन 
( b ) न्यूमैन
( c ) वाटसन
( d ) होलजिंगर

हॉल का सिद्धान्त निम्न मेंस से किसकी व्याख्या करता है?
( a ) बुद्धि की प्रकृति 
( b ) अधिगम में अभिप्रेरण की भूमिका
( c ) मूल्यों का विकास
( d ) किशोरावस्था का विकास 

शारीरिक विकास को प्रभावित करने वाला कारक कौन - सा है ? 
( a ) वंशानुक्रम
( b ) वातावरण
( c ) खेल तथा व्यायाम
( d ) उपरोक्त सभी

निम्न में से कौन - सी एक अन्तःस्त्रावी ग्रन्थि नहीं 
( a ) एड्रिनल ग्रन्थि 
( b ) पीयूष ग्रन्थि
( c ) लार ग्रन्थि 
( d ) थायरॉइड ग्रन्थि

विद्रोह की भावना की प्रवृत्ति निम्न में से किस से सम्बन्धित है ?
( a ) बाल्यावस्था
( b ) शैशवावस्था
( c ) पूर्व किशोरावस्था
( d ) मध्य किशोरावस्था

" विकास के परिणामस्वरूप नवीन विशेषताएँ और नवीन योग्यताएँ प्रकट होती हैं । " यह कथन किसने दिया है ? 
( a ) गेसेल
( b ) हरलॉक 
( c ) मेरेडिथ 
( d ) डगलस और होलैण्ड 

निम्न में कौन - सा शारीरिक विकास का एक प्रमुख नियम है ? 
( a ) मानसिक विकास से भिन्नता का नियम 
( b ) अनियमित विकास का नियम 
( c ) द्रुतगामी विकास का नियम 
( d ) कल्पना और संवेगात्मक विकास से सम्बन्ध का नियम 

UPTET Mock Test in Hindi | बाल विकास के महत्वपूर्ण प्रश्न

किशोरावस्था तूफान और संघर्ष का काल है। यह कथन किसका है ?
( a ) हरलॉक 
( b ) गैसेल 
( c ) स्टेनले हॉल 
( d ) वुडवर्थ

किशोरावस्था तूफान और संघर्ष का काल है । यह कथन किसका है ? 
( a ) हरलॉक 
( b ) स्टेनले हॉल 
( c ) गैसेल 
( d ) वुडवर्थ 

' किशोरावस्था वह काल है जिसकी विशेषताएँ है , लिंगी , सामाजिक , व्यावसायिक , आदर्श सम्बन्धित समायोजन और माता - पिता पर निर्भरता से मुक्ति प्रदान करने की चेष्टा । ' ये कथन किसका है ? 
( a ) कूहलन
( b ) स्टैनले हाल
( c ) बिग एवं हण्ट
( d ) कोहलबर्ग

विकास ' शब्द में ..... निहित है । 
( a ) केवल संरचनात्मक बदलाव 
( b ) केवल प्रक्रियात्मक बदलाव 
( c ) दोनों संरचनात्मक तथा प्रक्रियात्मक बदलाव 
( d ) इनमें से कोई नहीं

निम्नलिखित में से कौन - सा आयु समूह परवर्ती बाल्यावस्था श्रेणी के अन्तर्गत आता है ? 
( a ) 11 से 18 वर्ष 
( b ) 18 से 24 वर्ष 
( c ) जन्म से 6 वर्ष 
( d ) 6 से 11 वर्ष

निम्नलिखित में से कौन प्रारम्भिक बाल्यावस्था अवधि के दौरान उन भूमिकाओं एवं व्यवहारों के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं जो एक समूह में स्वीकार्य हैं ? 
( a ) भाई - बहन एवं अध्यापक 
( b ) अध्यापक एंव साथी
( c ) साथी एवं माता - पिता 
( d ) माता - पिता एवं भाई - बहन 

निम्नलिखित में से किस जोड़े का मिलान ठीक हुआ है ? 
( a ) अच्छा लड़का व लड़की अभिविन्यास - अच्छा बनकर कोई स्वीकृति प्राप्त करता है । 
( b ) नियम अभिविन्यास मानवाधिकारों के मूल्य के आधार पर नैतिक सिद्धान्त स्वयं चुने जाते हैं 
( c ) सामाजिक संविदा अभिविन्यास - किसी कार्य के भौतिक परिणाम निर्धारित करते हैं कि वह अच्छा है या बुरा
( d ) दण्ड देना और आज्ञा पालन अभिविन्यास - नियम तय नहीं है , किन्तु समाज के हित में बदले जा सकते हैं 

मध्य बचपन अवधि है 
( a ) 2 वर्ष से 6 वर्ष 
( b ) 6 वर्ष से 11 वर्ष 
( c ) 10 वर्ष के बाद 
( d ) जन्म से 2 वर्ष 

UPTET Important Question and Answer in Hindi

विकास के बारे में निम्नलिखित में से कौन - सा कथन सही है ? 
( a ) विकास भिन्न व्यक्तियों में भिन्न गति से होता है
( b ) विकास जन्म से किशोरावस्था तक बहुत तीव्र गति से होता है और उसके बाद रुक जाता है 
( c ) विकास जन्म से किशोरावस्था तक आगे की ओर बढ़ाता है और फिर पीछे की ओर 
( d ) विकासात्मक परिवर्तन एक सीधी रेखा में आगे जाते हैं 

किशोरावस्था में बच्चे किस प्रकार की समस्या का सामना करते हैं ? 
( a ) शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तन समायोजन करना। 
( b ) अपने साथियों से समायोजन करना।
( c ) अपने माता - पिता से समायोजन करना।
( d ) पढ़ाई सम्बन्धी समायोजन करना। 

बच्चों के अच्छे चरित्र निर्माण के लिए 
( a ) पाठ्य पुस्तकों में चरित्र निर्माण सम्बन्धी पाठ होने चाहिए । 
( b ) चरित्र निर्माण के लिए व्याख्यान दिए जाने चाहिए । 
( c ) कक्षा - कक्ष गतिविधि इस प्रकार से हो कि बच्चों को चरित्र निर्माण में सहायता मिल सके । 
( d ) महापुरुषों की जीवनी बच्चों को पढ़ाई 

मानव विकास ...... है 
( a ) मात्रात्मक। 
( D ) गुणात्मक। 
( c ) कुछ सीमा तक अमापनीय। 
( d ) ( a ) और ( b ) 

निम्नलिखित में से कौन - सा विकासात्मक विकार का उदाहरण नहीं है ? 
( a ) आत्मविमोह ( Autism ) 
( b ) प्रमस्तिष्क घात ( Cerebral palsy ) 
( c ) पर अभिघातज तनाव ( Post - traumatic stress ) 
( d ) न्यून अवधान सक्रिय विकास ( Attention deficit hyperactivity disorder ) 

14 वर्षीय देविका अपने आप से पृथक स्वनियन्त्रित व्यक्ति की भावना को विकसित करने का प्रयास कर रही है। वः विकसित कर रही है। 
( a ) नियमों के प्रति घृणा। 
( b ) स्वायत्तता। 
( c ) किशोरावस्थात्मक अक्खड़पन। 
( d ) परिपक्वता। 

शैशवकाल की अवधि है 
( a ) जन्म से 2 वर्ष तक। 
( b ) जन्म से 3 वर्ष तक। 
( c ) 2 से 3 वर्ष तक। 
( d ) जन्म से 1 वर्ष तक। 

नर्सरी कक्षा में शुरुआत करने के लिए कौन - सी विषयवस्तु सबसे अच्छी है ?
( a ) मेरा परिवार। 
( c ) मेरा पड़ोस। 
( b ) मेरा प्रिय मित्र। 
( d ) मेरा विद्यालय। 

भाषा विकास का अध्यापन अधिगम और अर्जन (Language Learning and Acquisition)

किशोर ....... का अनुभव कर सकते हैं 
( a ) बचपन में किए गए अपराधों के प्रति डर के भाव। 
( b ) आत्मसिद्धि के भाव। 
( c ) जीवन के बारे में परितृप्ति। 
( d ) दुश्चिन्ता और स्वयं से सरोकार। 

 निम्नलिखित में से के अतिरिक्त सभी वातावरणीय कारक विकास को आकर देते 
( a ) पौष्टिकता की गुणवत्ता। 
( b ) संस्कृति। 
( c ) शिक्षा की गुणवत्ता। 
( d ) शारीरिक गठन।

मानव विकास क्षेत्रों में विभाजित किया जाता है । जो हैं 
( a ) शारीरिक , आध्यात्मिक संज्ञानात्मक और समाजिक। 
( b ) शारिरिया संज्ञानात्मक सर्वगात्मक और सामाजिक। 
( c ) संवेगात्मक संज्ञानात्मक , आध्यात्मिक और सामाजिक मनोवैज्ञानिक। 
( d ) मनोवैज्ञानिक , संज्ञानात्मक , संवेगात्मक और शारीरिक। 

किशोरों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन - सा कथन सर्वाधिक उचित है ? 
( a ) चिन्त का मूर्त क्रियाओं में प्रदर्शित होना। 
( b ) बुद्धि लब्धांक में अकस्मात् वृद्धि। 
( c ) संवेगात्मक प्रोत्थान की घटना बढ़ जाती है । 
( c ) पढ़ाई के प्रति लापरवाह रवैया 

उच्च प्राथमिक स्तर पर 
( a ) शैक्षिक एवं करियर निर्देशन की आवश्यकता है । 
( b ) शैक्षिक , करियर एवं वैयक्तिक निर्देशन की आवश्यकता है । 
( c ) केवल करियर निर्देशन की आवश्यकता है । 
( d ) केवल शैक्षिक निर्देशन की आवश्यकता है । 
 
बच्चों में नैतिक मूल्यों को विकसित करने का सर्वाधिक उचित तरीका है 
( a ) प्रातःकालीन सभा में बच्चों को नैतिक उपदेश देना । 
( b ) विद्यार्थियों के सामने एक परिस्थिति रखना और उस पर निर्णय लेने के लिए कहना 
( c ) शिक्षकों एवं बड़ों द्वारा नैतिक मूल्यों को प्रदर्शित करना । 
( d ) विद्यार्थियों को नैतिकता और अनैतिकता के बीच अन्तर करना सिखाना।

इसे भी पढ़ें...

You May Also Like This

इन्हे भी पढ़ना मत भूलियेगा -

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top