भाषा विकास का अध्यापन अधिगम और अर्जन (Language Learning and Acquisition) |
Language Learning and Acquisition) Question & Answer
1.भाषा सीखने में मातृभाषा का व्याघात
- आंशिक रूप से होता है
- पूर्ण रूप से होता हैं
- नही होता हैं
- होता है
2. प्राथमिक स्तर पर बच्चों की घर की भाषा को अपनी कक्षा में स्थान देना जरूरी है क्योंकि घर की भाषा
- सरल होती हैं
- बच्चे ने अभी पूर्णतः नही सीखी है
- बच्चे की भाषायी पूंजी है
- मानक स्वरूप लिए होती है
3. प्राथमिक स्तर पर शिक्षा का माध्यम
- हिंदी होना चाहिये
- अंग्रेजी होना चाहिए
- उर्दू होना चाहिये
- बच्चे की मातृभाषा होनी चाहिए
4. भाषा सीखने-सीखाने के संदर्भ में गृहकार्य का उद्देश्य होता है।
- सीखने का विस्तार देना
- अभिभावक को प्रसन्न करना
- बच्चों को कार्य मे व्यस्त रखना
- कॉपियां भरवाना
5. भाषा अर्जन के सम्बंध में कौन-सा कथन सत्य है
- भाषा सीखना एक उद्देश्य होता है
- समाज-सांस्कृतिक परिवेश के अनुसार अर्थ-ग्रहण की प्रक्रिया स्वभाविक होती है
- भाषा अर्जन में बच्चे को बहुत अधिक प्रयास करना पड़ता है
- भाषा अर्जन में किसी अन्य भाषा का व्याघात होता है
6.प्राथमिक स्तर पर भाषा सीखने की सर्वश्रेष्ठ विधि है
- बच्चों के साथ कविता गाना
- कहानी सुनाना
- बच्चों को पाठ्य-पुस्तक पर आधारित विडियो कार्यक्रम दिखाना
- भाषा का प्रयोग करने के विविध अवसर देना
7. भाषा सीखने - सीखने के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है
- बच्चे स्कूल आने से पूर्व ही भाषायी पूँजी से लैस होते है
- बच्चे स्कूल आकर ही भाषा सीखते है
- अपने परिवार से ही भाषा सीखते हैं
- बच्चे स्कूल में मानक भाषा का ही प्रयोग करते हैं
8. भाषा अर्जित करने की प्रक्रिया में किसका महत्व सर्वाधिक है
- भाषा-कक्षा का
- भाषा-प्रयोगशाला का
- पाठ्यपुस्तक का
- समाज का
9. भाषा विकास का अध्यापन अधिगम और अर्जन में महत्वपूर्ण अंतर हैं
- भाषा की पाठ्य- पुस्तक
- भाषा सीखने सिखाने की पद्द्ति
- भाषिक परिवेश की उपलब्धता
- भाषा का कठिनाई स्तर
10 .भाषा अर्जन में महत्वपूर्ण है
- भाषा के विभिन्न रूपो का प्रयोग
- भाषा का व्याकरण
- पाठ्यपुस्तक
- भाषा का शिक्षण
11. बच्चे अपने परिवेश से स्वयं भाषा अर्जित करते हैं। इसका एक निहितार्थ यह है कि
- बच्चों को अत्यंत सरल भाषा का परिवेश उपलब्ध कराया जाए
- बिल्कुल भी भाषा न पढ़ाई जायँ
- बच्चों को समृद्धि भाषिक परिवेश उपलब्ध कराया जाय
- बच्चों को केवल लक्ष्य भाषा का ही परिवेश उपलब्ध कराया जाए
12. अर्थ की गहनता को समझने में कौन-सी पद्द्ति सर्वाधिक रूप से सहायक है?
- मौन पठन
- द्रुत पठन
- धीमा पठन
- सस्वर पठन
13. शब्दो के अर्थ स्पष्ट करने की अपेक्षाकृत ज्यादा बेहतर है
- शिक्षण द्वारा स्वयं अर्थ स्पष्ट करना
- वाक्य-प्रयोग द्वारा बच्चों को अर्थ का अनुमान लगाने का अवसर देना
- शब्दकोश देखना
- शब्दो की व्याख्या करना
14. भाषा तब तक सबसे सहज और प्रभावी रूप से सीखी जाती है जब
- भाषा के नियम कण्ठस्थ कराए जाएं
- भाषा शिक्षक कठोर रवैया अपनाते है
- भाषा-प्रयोग की दक्षता प्रमुख उद्देश्य हो
- भाषा की पाठ्य -पुस्तक में अधिक-से अधिक पाठो का समावेश हो
15. भाषा- अर्जन
- शिक्षक की आवश्यकता उपस्थिति की मांग करता है
- भाषा की कक्षा में ही सम्भव है
- सहज,स्वभाविक होता हैं
- प्रयासपूर्ण होता है
16. भाषा अर्जन के सम्बंध में कौन-सा कथन उचित नही है
- भाषा के नियम सिखाये जाते है
- परिवेश से प्राप्त भाषिक आंकड़ो के आधार पर सहज रूप से भाषिक नियम बनाये जाते है
- भाषा - अर्जन में भाषिक परिवेश महत्वपूर्ण होता है
- इसमे समाज - सांस्कृतिक विशेषताओं को सहज रूप से आत्मसात किया जाता है
17. बच्चे विद्यालय आने से पहले
- भाषा के चारो कौशल पर पूर्ण अधिकार रखते हैं
- अपनी भाषा की नियमबद्ध व्यवस्था की व्यवहारिक कुशलता के साथ होते है
- कोरी स्लेट होते है
- भाषा का समुचित उपयोग करने में समर्थ नही होते है
18. कविता शिक्षण में गीत प्रणाली का प्रयोग किस स्तर पर करना सर्वाधिक उपयोगी होता है?
- प्राथमिक कक्षा स्तर पर
- माद्यमिक कक्षा स्तर पर
- उच्च कक्षा स्तर पर
- उच्चतर माध्यमिक कक्षा स्तर पर
19. कविता शिक्षण की ''''प्रणाली उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं के छात्रों के लिये हितकारी है।
- गीत
- समीक्षा
- अर्थ कथन
- व्याख्या
20. निम्नलिखित में से कौन-सा प्राथमिक स्तर पर भाषा शिक्षण का उद्देश्य नही है?
- शब्द भंडार की वृद्धि करना
- लेखन में सृजनात्मकता व मौलिक का विकास करना
- अपठित रचना का सारांश लिख सकना
- संक्षिप्त जीवनी लिख सकना
21. भाषा अर्जित करने में वाइगोत्सकी ने किस पर सबसे अधिक बल दिया है?
- भाषा की पाठ्य-पुस्तिका पर
- समाज मे होने वाले भाषा प्रयोगों पर
- परिवार में बोली जाने वाली भाषा पर
- कक्षा में बोली जाने वाली भाषा पर
22.कहानी,कविता, गीतों और नाटकों के माध्यम से बच्चे
- केवल मूल्यों का अर्जन करते है
- केवल अपनी तर्क शक्ति का विकास करते है
- अपनी सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ते हैं
- केवल मनोरंजन प्राप्त करते है
23. प्राथमिक स्तर पर बच्चों को भाषा सीखने का सर्वोपरि उद्देश्य है
- मुहावरे-लोकोक्तियों का ज्ञान प्राप्त करना
- कहानी-कविताओ को दोहराने की कुशलता का विकास करना
- तेज प्रवाह के साथ कि योग्यता का विकास करना
- अपनी बात को दूसरों के समक्ष अभिव्यक्ति करने की कुशलता का विकास करना
UP PGT ENGLISH PRACTICE SET- 3
24. कक्षा 'एक' के बच्चे अपने ••••एव••••से प्राप्त बोलचाल की भाषा के अनुभवों को लेकर ही विद्यालय आते है
- पड़ोसी , घर-परिवार
- घर-परिवार, परिवेश
- दोस्तों , घर-परिवार
- घर-परिवार, टी.वी.
25. प्रथमिक स्तर पर 'भाषा सिखाने 'से तात्पर्य हैं
- भाषा वैज्ञानिक तथ्य स्पस्ट करना
- भाषा का व्याकरण सीखाना
- उच्चस्तरीय साहित्य पढ़ाना
- भाषा का प्रयोग सिखाना
26. पाठ्य - पुस्तक की भाषा
- बच्चों की घर व समुदाय की भाषा से मिलती - जुलती होनी चाहिये
- तत्सम प्रधान होनी चाहिये
- तदभव प्रधान होनी चाहिये
- अधिकाधिक कठिन शब्दो से युक्त होनो चाहिये
27. सुलेखा जब -तब बच्चों से बातचीत करती रहती है। वह
- सदैव बच्चों की परीक्षा ले रही है
- समय नष्ट कर रही है
- बच्चों को भाषा अर्जित करने के लिये परिवेश दे रही है
- बच्चों को वाचाल बनाना चाहती है.
28. सुमन बचपन से ही गुजराती बोल - समझ लेती है। वह कभी विद्यालय नही जाती । यह उदाहरण है
- सुमन की प्रतिभा का
- भाषा सीखने का
- भाषा मे पिछड़ेपन का
- भाषा-अर्जन का
29. भाषा सीखने के लिये कौन सा कारक सर्वाधिक महत्वपूर्ण है
- समृद्धि भाषिक वातावरण
- भाषा के व्याकरणिक नियम
- पाठ पर आधारित प्रश्नोत्तर
- भाषा की पाठ्य-पुस्तक
30. बच्चे भाषा सीखने की क्षमता के साथ पैदा होते है । मुख्यतः यह किसका विचार है?
- एल.एस. वाइगोत्सकी
- ईवाम पावलाव
- नाओँम चॉम्स्की
- जीन पियाजे
इसे भी पढ़ें...
- ब्रिटिश प्रधानमंत्री के कार्य - British Prime Minister's work in Hindi
- अमेरिका का राष्ट्रपति - President of America
- सम्राट कोई त्रुटि नहीं करता - The Emperor Makes no Mistake
- द्विसदनीय विधायिका के पक्ष-विपक्ष
- संसदीय सरकार की विशेषताएं - Features of Parliamentary Government
- संविधान के प्रकार - Types of Constitution in Hindi
- विधायिका के कार्य - Functions of the Vidhayika
- लार्ड सभा ( Lord Assembly )
- अमेरिका में प्रतिनिधि सभा का संगठन - Organization of the House of Representatives in America
- अध्यक्षात्मक शासन प्रणाली के लक्षण - Adhyakshatmak Shasan Pranali kya hai
- अमेरिकी सीनेट - US Senate in Hindi
- विधि का शासन क्या है? - What is the rule of law?
- आदर्श संविधान के लक्षण - Characteristics of an ideal constitution
You May Also Like This
- संघवाद की प्रमुख विशेषताएं क्या है? - Main features of Federalism
- ब्रिटिश संविधान में अभिसमय - Convention in the British Constitution
- राजा और राजमुकुट में अंतर - Difference between King and Crown
- राजनीतिक दल- अर्थ, परिभाषा, विभाजन और कार्य
- पूंजीवाद - अर्थ, परिभाषा, विशेषता, गुण और दोष | What is capitalism?
- उदारवाद की प्रमुख विशेषताएं क्या हैं? What are the main features of liberalism?
- स्वदेशी आन्दोलन के प्रारम्भ का तात्कालिक कारण क्या था?
- राजनीतिक संस्कृति और संस्कृति का सम्बंध एवं परिभाषा
- श्रेणी समाजवाद क्या है? श्रेणी समाजवाद के सिद्धान्त
- केन्द्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड - Central Advisory Board of Education
- Wardha Education Scheme - वर्धा शिक्षा योजना
- हण्टर आयोग के गुण एंव दोष - Merits and Demerits of the Hunter Commission in Hindi
- National Policy on Education 1986: राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 1986 में क्या-क्या संकल्प लिये गये?
- Vayask Shiksha - वयस्क शिक्षा के सन्दर्भ में सार्जेण्ट के क्या सुझाव
इन्हे भी पढ़ना मत भूलियेगा -
- भारतीय शिक्षा आयोग 1964-66
- राष्ट्रीय महिला शिक्षा समिति, 1958 द्वारा नारी शिक्षा के लिए सुझाव
- मध्यकालीन भारत के प्रमुख शिक्षण केन्द्र
- विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग के गुण एवं दोष
- निस्यंदन सिद्धांत क्या है?
- मध्यकालीन शिक्षा के उद्देश्य
- विद्यालय संकुल - School Complex
- लार्ड कर्जन की शिक्षा नीति
- आत्मानुभूति शिक्षा का सर्वोत्कृष्ट उद्देश्य है। क्यों ?
- मैकाले का विवरण पत्र क्या है?
- शैक्षिक अवसरों की समानता - equality of educational opportunities
- सामाजिक शिक्षा के उद्देश्य - Objectives of social education
- राधाकृष्णन आयोग के सुझाव - Suggestions of Radhakrishnan Commission
- भारतीय शिक्षा आयोग 1882 - Indian Education Commission
- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग - University Grants Commission
- ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड क्या है? | Operation Blackboard Yojana In Hindi
- Wood's Manifesto: वुड के घोषणा पत्र का महत्व तथा भारतीय शिक्षा पर प्रभाव
- शिक्षा में अपव्यय - Wastage in Education
- Acharya Ramamurthy - आचार्य राममूर्ति समिति की सिफारिशें
- Vocational Education - व्यावसायिक शिक्षा के उद्देश्य और लक्ष्य