आधुनिकीकरण क्या हैं? आधुनिकीकरण का अर्थ एवं परिभाषा

आधुनिकीकरण क्या हैं? अर्थ एवं परिभाषा ( Meaning and Definition of Modernization )

आधुनिकीकरण क्या हैं? अर्थ एवं परिभाषा ( Meaning and Definition of Modernization )
आधुनिकीकरण क्या हैं? आधुनिकीकरण, अंग्रेजी भाषा के " Moderinization " शब्द की हिन्दी रूपान्तर है । Moderinization शब्द किसी पद या स्थिति तथा स्थिर घटनाक्रम को अभिव्यक्त नहीं करता अपितु प्रक्रिया को अभिव्यक्त करता है । इसमें आधुनिक बनने की संकल्पना निहित है।


वर्तमान समय में आधुनिकीकरण का अर्थ दूसरे रूप में लिया जा रहा है। यह एक गत्यात्मक प्रत्यय है।  जिसमें परिवर्तन प्रक्रिया एवं आधुनिक समय की भावनाओं को अपनाना शामिल है। वर्तमान समय में समाज में क्रान्तिकारी परिवर्तन हो रहे हैं । इस परिवर्तन के फलस्वरूप मनुष्य के समाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक जीवन में बड़े पैमाने पर बदलाव आया है ।

जिससे मानव जीवन से संबंधित जीवन में बड़े पैमाने पर बदलाव आया है। जिससे मानव जीवन से संबंधित सभी क्षेत्र कृषि , व्यापार , चिकित्सा , शिक्षा आदि प्रभावित हुए । इसी परिवर्तन , बदलाव , प्रगति और विकास को विद्वानों ने आधुनिकीरण की संज्ञा दी । कुछ विद्वानों ने इसे प्रक्रिया

माना तो कुछ विद्वानों ने इसे प्रतिफल के रूप में स्वीकार किया है । आधुनिकीकरण के अर्थ को और अधिक स्पष्ट करने के लिए इसकी कुछ परिभाषाएँ दी जा रही हैं : 

शक्ति और प्रभाव में अंतर / शक्ति एवं प्रभाव में समानता एवं असमानता

  1. श्यामाचरण दूबे के अनुसार : - ' आधुनिकीकरण मूलतः एक प्रक्रिया है , यह गति का बहाव है , जो परम्परागत या अपरम्परागत व्यवस्था से एक विशेष प्रकार की तकनीकी और उससे सम्बन्धित सामाजिक संरचना , मूल्यों के झुकाव , अभिप्रेरणाओं और प्रतिमानों तक चलने वाला होता है । " 

  2. मूर , स्पेंगलर , शिल्स के अनुसार : - " आधुनिकीकरण का अर्थ है - निरन्तर तथा परिवर्तन करने वाली एक सामाजिक व्यवस्था और तकनीकी रूप से विकसित विश्व में रह पाने के लिए आवश्यक कुशलताओं के ज्ञान का होना । " 

  3. लिण्डसे एवं बीच के अनुसार : “ औद्योगीकरण के साथ आने वाले सभी संरचनात्मक और सांस्कृतिक परिवर्तनों का आधुनीकरण कहते हैं । " 

  4. विलियम बी . मूर के अनुसार : - ' आधुनिकीकरण एक क्रान्तिकारी परिवर्तन है जो एक परम्परागत समाज को पश्चिम के विकसित , आर्थिक रूप से समृद्ध और अपेक्षाकृत राजनैतिक रूप से अधिक स्थायी देशों की तकनीकि और उससे सम्बद्ध सामाजिक संगठन के स्वरूप में परिवर्तन कर देता है । "

  5. बाल डी रस्ट के अनुसार : - ' आधुनिकीकरण का अर्थ उन संस्थाओं , प्रक्रियायों और दृष्टिकोंणों से है जो पिछली दो शताब्दियों में मुख्यताया पश्चिम में विकसित हुई है और जिनका पश्चिम के देशों के द्वारा अनुकरण किया गया है ।

  6. ब्लेक बैलाह के अनुसार : ' आधुनिकीकरण सामाजिक प्रणाली की क्षमता की वृद्धि है जिससे उसमें तथा उसके बाहर की जानकारी को प्राप्त किया जा सके । "

You May Also Like This

        इन्हे भी पढ़ना मत भूलियेगा -

        Tags

        #buttons=(Accept !) #days=(20)

        Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
        Accept !
        To Top