विद्यालय प्रबन्ध का क्षेत्र | Scope of School Management

विद्यालय प्रबन्ध का क्षेत्र ( Scope of School Management )

विद्यालय प्रबन्ध का क्षेत्र बहुत विस्तृत है और इसके प्रबन्ध के अन्तर्गत वे सभी शैक्षिक परियोजनाएँ आती हैं जो प्रजातन्त्र की आवश्यकताओं की पूर्ति करती हैं। विद्यालय प्रबन्ध विद्यालय प्रणाली के सभी सम्बन्धों से सम्बन्धित है,


जैसे — प्रधान एवं छात्रों का सम्बन्ध छात्र एवं अध्यापक वर्ग का सम्बन्ध, विद्यालय एवं समाज का सम्बन्ध, निम्न कर्मचारी एवं अध्यापक वर्ग का सम्बन्ध, प्रधानाध्यापक एवं अध्यापक का सम्बन्ध, विद्यालय एवं राज्य अथवा विश्वविद्यालय का सम्बन्ध आदि। इससे निम्नलिखित कार्य सम्बन्धित हैं ...


1. विद्यालय प्रबन्ध के उद्देश्यों का निर्माण। 

2. अध्यापक वर्ग के कार्य में समन्वय।

3. विद्यार्थियों का वर्गीकरण एवं समूहीकरण। 

4. पाठ्यक्रम सहगामी कार्यक्रमों का क्रमिक संगठन। 

5 . पाठ्यक्रम नियोजन एवं कार्य विभाजन। 

6. विभिन्न सेवाएँ, जैसे-भवन एवं उपकरण, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, स्वच्छता आदि का प्रबन्ध 

7. विद्यालय में अनुशासन बनाये रखना। 

8. स्वस्थता एवं स्वास्थ्य शिक्षा के लिए कार्यक्रमों का गठन करना। 

9. विद्यालय के कार्यालय की देखभाल।

10. विद्यालय का बजट बनाना। 

11. गृह, विद्यालय एवं समाज के कार्यों का समन्वय।

12. विद्यार्थियों को समाज सेवा कार्यक्रमों में लगाना। 

13. छात्रों को मिलकर काम करने की कला के प्रशिक्षण की सुविधा। 

14. छात्रों की उपलब्धि का मूल्यांकन करना। प्राप्त कर सके। 

15. अध्यापकों में कार्य विभाजन इस प्रकार करना कि जिससे प्रत्येक अधिकतम दक्षता 

16. विद्यालय की नीतियों का लोकतान्त्रिक ढंग से निर्माण करना। 

17. विद्यालय की नीतियों के अन्तर्गत अध्यापकों को अपने कर्तव्यों के पालन में अधिक स्वतन्त्रता के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित करना। 

18. शिक्षा को सहकारी उद्योग बनाना जिसमें अध्यापक और छात्र दोनों भाग लें। 

19. विद्यालय की नीतियों को आधुनिकतम शैक्षिक दर्शन के अनुरूप बनाना। 

20. अध्यापकों का कक्षा में एवं सम्मेलनों में पर्यवेक्षण करना। 

21. विभागीय अधिकारियों से सहयोग करना।


You May Also Like This

        इन्हे भी पढ़ना मत भूलियेगा -

        Tags

        #buttons=(Accept !) #days=(20)

        Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
        Accept !
        To Top