स्कूली शिक्षा में जवाबदेही से सम्बन्धित वर्ग अथवा व्यक्ति ( Individual and Groups Relating to School Accountability )
जवाबदेही के ऊपर लिखित तत्त्व एक - दूसरे से जुड़े हुए हैं । पूरे तौर पर इन्हें अलग अलग करना बहुत कठिन है । उदाहरणार्थ, जवाबदेही लेने वाला व्यक्ति किसी को जवाबदेह भी होता है । यदि अध्यापक प्रधानाचार्य को जवाबदेह है तो प्रधानाचार्य भी विभागीय अधिकारियों को या विद्यालय प्रबन्ध समिति को । इसी प्रकार प्रबन्ध समिति भी अन्य सदस्यों को जवाबदेह है ।
स्कूली शिक्षा से सम्बन्धित निम्न प्रकार के वर्ग आते हैं जो इसके प्रति जवाबदेह हैं -
1. शिक्षा के विभिन्न पक्षों की समीक्षा करने वाले तथा संस्तुतियाँ देने वाले शिक्षा आयोग तथा समितियाँ ।
2. शिक्षा आयोगों तथा समितियों द्वारा की गयी संस्तुतियों की समीक्षा करने वाले शिक्षाविद् तथा अन्य इससे जुड़े हुए लोग ।
3. राष्ट्रीय तथा राज्यीय शिक्षा नीति बनाने वाले ।
4. शिक्षा नीति को मंजूरी देने वाले अर्थात् संसद के सदस्य ।
5. उच्च शिक्षा अधिकारी , जैसे — शिक्षा सचिव तथा शिक्षा निदेशक आदि ।
6. शिक्षा के विभिन्न पक्षों को देखने वाले , जैसे- पाठ्यक्रम निर्माण करने वाले ।
7. राज्य शिक्षा संस्थान आदि ।
8. शिक्षा निरीक्षक आदि ।
9. विद्यालयों की प्रबन्ध समितियाँ ( मान्यता प्राप्त स्कूलों के सन्दर्भ में ) ।
10. शिक्षा / परीक्षा बोर्ड परीक्षा लेने वाले ।
11. अध्यापकों का प्रशिक्षण करने वाले ।
12. अध्यापक ।
13. अभिभावक ।
14. छात्र ।
इस प्रकार हम देखते हैं कि शिक्षा के नियोजन , संचालन प्रबन्धन तथा क्रियान्वयन आदि से अनेक पक्ष जुड़े रहते हैं । इन सभी का किसी न किसी रूप में तथा मात्रा में उत्तरदायित्व है तथा जवाबदेही भी । परन्तु व्यावहारिक रूप में प्राय : स्कूली शिक्षा में प्रधानाध्यापक तथा अध्यापकों को ही जवाबदेह माना जाता है । थोड़ी बहुत जिम्मेदारी निरीक्षकों पर डाल दी जाती है । अन्य सभी पक्ष जवाबदेही से प्रायः छूट जाते हैं ।
- केन्द्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड - Central Advisory Board of Education
- Wardha Education Scheme - वर्धा शिक्षा योजना
- विद्यालय प्रबन्ध की वर्तमान समस्याएँ: Problems of School Management
- विद्यालय प्रबन्ध का क्षेत्र | Scope of School Management
शिक्षकों की जवाबदेही ( Accountability of Teachers )
शिक्षकों की जवाबदेही निम्न तत्त्वों के सन्दर्भ में की जानी चाहिए न कि केवल परीक्षा परिणाम के आधार पर
1. छात्रों का चारित्रिक विकास
2. प्रभावशाली शिक्षण अधिगम
3. पाठ्यक्रम का विकास एवं संचालन
4. व्यक्तिगत अन्तरों का निराकरण तथा विकास
5. कक्षा प्रबन्ध
6. छात्र तथा अन्य अभिलेखों का रखना
7. पाठान्तर क्रियाओं का आयोजन
8. छात्रों का शैक्षिक तथा व्यावसायिक मार्गदर्शन
9. छात्रों के कार्य का मूल्यांकन
10. विद्यालय में मानवीय सम्बन्ध स्थापित करना
11. प्रभावी सामुदायिक सम्बन्ध
12 .विभागीय नियमों का पालन
13. व्यावसायिक विकास
14. सम्पूर्ण विद्यालयीय व्यवस्था में भागीदारी
15. परीक्षाफल
अध्यापकों की जवाबदेही प्राय : दो विधियों से निर्धारित की जाती है -
( i ) निरीक्षकों की रिपोर्ट
( ii ) प्रधानाचार्य द्वारा दी गई वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट
You May Also Like This
- केन्द्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड - Central Advisory Board of Education
- Wardha Education Scheme - वर्धा शिक्षा योजना
- विद्यालय प्रबन्ध की वर्तमान समस्याएँ: Problems of School Management
- विद्यालय प्रबन्ध का क्षेत्र | Scope of School Management
- शिक्षण का अर्थ परिभाषा, एवं प्रकृति
- विद्यालय प्रबन्ध के उद्देश्य - Objectives of School Management
- हण्टर आयोग के गुण एंव दोष - Merits and Demerits of the Hunter Commission in Hindi
- National Policy on Education 1986: राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 1986 में क्या-क्या संकल्प लिये गये?
- Vayask Shiksha - वयस्क शिक्षा के सन्दर्भ में सार्जेण्ट के क्या सुझाव
इन्हे भी पढ़ना मत भूलियेगा -
- भारतीय शिक्षा आयोग 1964-66
- राष्ट्रीय महिला शिक्षा समिति, 1958 द्वारा नारी शिक्षा के लिए सुझाव
- मध्यकालीन भारत के प्रमुख शिक्षण केन्द्र
- विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग के गुण एवं दोष
- निस्यंदन सिद्धांत क्या है?
- मध्यकालीन शिक्षा के उद्देश्य
- विद्यालय संकुल - School Complex
- लार्ड कर्जन की शिक्षा नीति
- आत्मानुभूति शिक्षा का सर्वोत्कृष्ट उद्देश्य है। क्यों ?
- मैकाले का विवरण पत्र क्या है?
- शैक्षिक अवसरों की समानता - equality of educational opportunities
- सामाजिक शिक्षा के उद्देश्य - Objectives of social education
- राधाकृष्णन आयोग के सुझाव - Suggestions of Radhakrishnan Commission
- भारतीय शिक्षा आयोग 1882 - Indian Education Commission
- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग - University Grants Commission
- ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड क्या है? | Operation Blackboard Yojana In Hindi
- Wood's Manifesto: वुड के घोषणा पत्र का महत्व तथा भारतीय शिक्षा पर प्रभाव
- शिक्षा में अपव्यय - Wastage in Education