जवाबदेही - अर्थ, महत्त्व, प्रकार एवं प्रमुख तत्त्व | Meaning of Accountability

जवाबदेही का अर्थ ( Meaning of Accountability )

हमारे सबके कुछ उत्तरदायित्व हैं । उत्तरदायित्व निभाने के लिए हमें किसी न किसी रूप में कुछ पारिश्रमिक मिलता है । दूसरे शब्दों में, जो पारिश्रमिक मिलता है उसके बदले में हमारे कुछ दायित्व हैं । इन दायित्वों को निभाना हमारा कर्त्तव्य बन जाता है । हम किस प्रकार से इसे निभाते हैं, उसके लिए हम किसी न किसी को अपने किए गये कार्य का लेखा - जोखा देते हैं ।

हम एक प्रकार से एक बन्धन के अन्तर्गत कार्य करते हैं । यह बन्धन किस मात्रा में तथा किस सीमा तक निभाते हैं, यही हमारी जवाबदेही है। विद्यालय में अध्यापक तथा अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति की जाती है । उन्हें कुछ कार्य सौंपे जाते हैं तथा उन्हें इसके बदले पारिश्रमिक दिया जाता है ।

कर्मचारियों को कुछ जिम्मेदारियाँ दी जाती हैं । प्रबन्धकों को पूरा - पूरा अधिकार है कि वे उनके कार्य की समीक्षा करें । यदि काम सन्तोषजनक नहीं है तो इसके लिए किसी की जवाबदेही बनती है कि वह बताये कि ऐसा क्यों है ? यदि कार्य अच्छा है तो जवाबदेही अच्छी बन जाती है । 

जवाबदेही का महत्त्व ( Importance of Accountability )


जवाबदेही की समस्या बड़ी जटिल , कठिन तथा संवेदनशील है । साथ ही यह उतनी ही महत्त्वपूर्ण है । जवाबदेही के बिना अराजकता ( Anarchy ) की सम्भावना बनी रहती है । इसके बिना ' जो चाहे , सो करे ' की स्थिति बन सकती है । आपाधापी की दौड़ ही लग जाती है । आज जब हम अपने चारों ओर दृष्टिपात करते हैं तो हमें ऐसा आभास होता है कि जवाबदेही की बड़ी सीमा तक तथा मात्रा में अवहेलना की जा रही है ।

जवाबदेही - अर्थ, महत्त्व, प्रकार एवं प्रमुख तत्त्व Meaning of Accountability
जवाबदेही के स्वरूप एवं प्रकार

जीवन का कोई भी क्षेत्र अथवा कार्य दिखाई नहीं देता , जिसमें पूरी तरह से पारदर्शिता ( Transparency ) हो , दूसरे अर्थों में पूरी जवाबदेही हो । एक - दूसरे को संशय से देखा जाता है । ऐसा माना जा रहा है कि पूरी जवाबदेही के अभाव के कारण भ्रष्टाचार, भाई - भतीजावाद, निष्क्रियता तथा अनुशासनहीनता का परिवेश है । इस स्थिति पर शीघ्र से शीघ्र काबू पाया जाना देश की प्रगति के लिए अत्यन्त आवश्यक है । शिक्षा के क्षेत्र में भी इसी प्रकार का परिवेश पनपता दिखाई दे रहा है । स्कूली शिक्षा भी इनसे नहीं बच पाई है ।


जवाबदेही के प्रकार ( Types of Accountability )

1. नैतिक

2. कानूनी जवाबदेही जवाबदेही

3. प्रशासनिक जवाबदेही ।

4. अन्तरआत्मिक जवाबदेही

5. वित्तीय जवाबदेही ।

इन सभी प्रकार की जवाबदेहियों का स्कूली शिक्षा में जवाबदेही के साथ अटूट सम्बन्ध है।


जवाबदेही प्रक्रिया के बारे में विचारणीय प्रमुख तत्त्व ( Prominent Elements to be Considened in the Accountability Process )

1. जवाबदेही क्यों ?

2. जवाबदेही किस बात की ?

3. जवाबदेही किसकी

4. जवाबदेही लेने वाला कौन ?

5. जवाबदेही का आधार क्या है ?

6. जवाबदेही प्रक्रिया का परिणाम क्या होता है ?

7. जवाबदेही का अनुवर्ती कार्य क्या है ?


इन्हे भी पढ़ना मत भूलियेगा
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top