संस्कृति संकुल क्या हैं?
संस्कृति संकुल ( Culture Complex ) प्रायः अनेक सांस्कृतिक तत्व एक साथ गुंथे हुए रहकर मानव आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं । जब कुछ या अनेक सांस्कृतिक तत्व आपस में घुल - मिलकर मानव - आवश्यकता की पूर्ति करते हैं या मानव -- उपभोग में उनका महत्त्वपूर्ण स्थान होता है, तो सांस्कृतिक तत्वों के उस गुच्छे या संकुल को संस्कृति - संगल कहते हैं । और भी संक्षेप में, संस्कृति - संकुल सांस्कृतिक तत्वों का वह गुच्छा या विलित् रूप है जोकि मानव - आवश्यकताओं की पूर्ति करता है ।
हॉबल ( Hoebel ) के अनुसार, " संस्कृति - संकुल परस्पर घनिष्ठ रूप से सम्बन्धित प्रतिमानों का एक जाल है । "
सदरलैण्ड तथा वुडवार्ड के शब्दों में संस्कृति - संकुल " सांस्कृतिक तत्वों का वह समग्र समूह है जोकि अर्थपूर्ण अन्तःसम्बन्ध में परस्पर गुँथे होते हैं । ”
उपरोक्त परिभाषाओं से स्पष्ट है कि संस्कृति - संकुल सांस्कृतिक तत्वों का ही एक मिलित रूप या गुच्छा है जिनमें कि मिलित होने पर एक अर्थपूर्ण ढंग का पारस्परिक सम्बन्ध पाया जाता है और जो सम्पूर्ण के अन्तर्गत उसके एक अंग के रूप में कार्य करता है जिसके फलस्वरूप मानव की विभिन्न आवश्यकताओं की पूर्ति सम्भव होती है । भाषा एक संस्कृति संकुल है क्योंकि इसके अन्तर्गत अनेक शब्दों , वाक्यों कहावतों, व्याकरण आदि का जोकि एक - एक सांस्कृतिक तत्व है, समावेश होता है ।
उसी प्रकार हिन्दुओं में, ' विवाह - संकुल ' के अन्तर्गत केवल ऐसे सांस्कृतिक तत्व जैसे जंगल, कलस, मड़वा , हवन - सामग्री , आभूषण, वस्त्र, दान - सामग्री, दहेज, भोज की चीजें, सप्तपदी, मन्त्र तथा ऐसी ही अनेक प्रथाएँ, रीति - रस्म व संस्कार की सम्मिलित नहीं है बल्कि सुहागरात मनाने के लिए आवश्यक वस्तुएँ तथा रीतियाँ, ' गौना ' से सम्बन्धित चीजें तथा रीति रिवाज, पत्नी के पहली बार ' माँ ' बनने पर ' पचवासा ' या ' सतवासा ' के अवसर पर होने वाली रस्में या पत्नी के बाँझ होने पर पुत्र प्राप्ति के लिए दूसरी शादी आदि कितने ही सांस्कृतिक तत्त्वों का समावेश हिन्दुओं के विवाह - संकुल में होता है ।
ऐसे भी कुछ संस्कृति-संकुल होते हैं जिन्हें कि सह-संकुलों में विभाजित किया जा सकता है । उदाहरणार्थ , आधुनिक समाज के यातायात संकुल में विभिन्न सह-संकुलों का समावेश होता है , वायु यातायात संकुल रेल यातायातक - संकुल , जल यातायात संकुल आदि।
यह भी पढ़ें- साम्राज्यवाद के विकास की सहायक दशाएँ ( कारक )
यह भी पढ़ें- ऐतिहासिक भौतिकतावाद
यह भी पढ़ें- अनुकरण क्या है? - समाजीकरण में इसकी भूमिका
यह भी पढ़ें- सामाजिक नियंत्रण में कला की भूमिका
यह भी पढ़ें- फ्रायड का समाजीकरण का सिद्धांत
यह भी पढ़ें- समाजीकरण और सामाजिक नियंत्रण के बीच सम्बन्ध
यह भी पढ़ें- प्राथमिक एवं द्वितीयक समाजीकरण
यह भी पढ़ें- मीड का समाजीकरण का सिद्धांत
यह भी पढ़ें- सामाजिक अनुकरण | अनुकरण के प्रकार
यह भी पढ़ें- सामाजिक नियंत्रण में जनमत की भूमिका
यह भी पढ़ें- सामाजिक नियंत्रण के औपचारिक साधन