सामाजिक नियंत्रण के अनौपचारिक साधन | Informal means of social control in Hindi
सामाजिक नियनत्रण का उद्देश्य मनुष्यों के व्यवहार के व्यवहार को समाज की मान्यताओं के अनुकूल बनाना है । सामाजिक नियन्त्रण एक सामाजिक प्रक्रिया है। जिसके द्वारा कोई समाज अपने सदस्यों को ऐसे कार्य करने से रोकता है जो स्वीकृत आदर्शों के विपरीत है तथा उन क्रियाओं को प्रोत्साहित करता है, जो सामाजिक व्यवस्था में सन्तुलन रखने तथा सामाजिक मान्यताओं तथा मर्यादाओं की रक्षा करने में सहायक होती हैं । इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए समाज समय और परिस्थिति के अनुसार साधनों का उपयोग करता है ।
सामाजिक नियन्त्रण का अप्रत्यक्ष अर्थ यह भी है कि व्यक्ति का समाजीकरण इस सीमा तक हो जाए कि वह समाज की इच्छा के अनुकूल आचरण करे । समाज की इच्छा सामाजिक आदर्शों के स्वीकृति व्यवहार प्रतिमानों में व्यक्त होती है । इस प्रकार समाजीकरण और सामाजिक नियन्त्रण एक दूसरे के पूरक हैं । व्यक्ति का समाजीकरण करने में जो अभिकरण सहायता करते हैं । वे ही व्यक्ति के व्यवहार का नियन्त्रण भी करते हैं ।
जन-रीतियों, प्रथायें, परम्परायें, रूढ़ियों, कानून, अनुकरण, सुझाव, पुरस्कार, दण्ड, फैशन, जनमत-प्रचार, परिवार , धर्म और राज्य आदि अनेक साधन और अभिकरण सामाजिक नियन्त्रण में योगदान करते हैं । य अनौपचारिक सामाजिक नियन्त्रण औपचारिक नियन्त्रण का विपरीत प्रकार है । है इस प्रकार के नियन्त्रण को ओल्सन ने आत्म - नियन्त्रण के नाम पुकारा जनरीतियाँ रूढ़ियाँ, प्रथाएँ, विश्वास, धर्म और नैतिकता, आदि अनौपचारिक है।
सामाजिक नियन्त्रण के विभिन्न साधनों के अन्तर्गत आते हैं। इन साधनों का समय के साथ-साथ स्वतः ही विकास होता है । सामाजिक नियन्त्रण समूह-कल्याण की दृढ़ भावना पर टिका होता है। प्रत्येक समाज के अपने कुछ सामाजिक मूल्य और आदर्श होत हैं। इनकी रक्षा करना समाज की सदस्यों का परम कर्त्तव्य समझा जाता है । सामाजिक नियन्त्रण करे। अनौपचारिक सादन इन्हीं सामाजिक मूल्यों एवं आदशों प्रतिनिधित्व करते हैं ।
अतः सामाजिक नियन्त्रण की प्रविधियों में प्रमुख सामाजिक सीख, सुझाव, पुरस्कार, सामाजिक दण्ड, भाषा, हास्य-वन्यंग्य एवं कला, फैशन आदि हैं। इस प्रकार सामाजिक नियन्त्रण का सात राज्य अथवा सरकार या कोई अन्य सामाजिक संगठन नहीं होता, बल्कि स्वयं समाज होता है।
यह भी पढ़ें- साम्राज्यवाद के विकास की सहायक दशाएँ ( कारक )
यह भी पढ़ें- ऐतिहासिक भौतिकतावाद
यह भी पढ़ें- अनुकरण क्या है? - समाजीकरण में इसकी भूमिका
यह भी पढ़ें- सामाजिक नियंत्रण में कला की भूमिका
यह भी पढ़ें- फ्रायड का समाजीकरण का सिद्धांत
यह भी पढ़ें- समाजीकरण और सामाजिक नियंत्रण के बीच सम्बन्ध
यह भी पढ़ें- प्राथमिक एवं द्वितीयक समाजीकरण
यह भी पढ़ें- मीड का समाजीकरण का सिद्धांत
यह भी पढ़ें- सामाजिक अनुकरण | अनुकरण के प्रकार
यह भी पढ़ें- सामाजिक नियंत्रण में जनमत की भूमिका
यह भी पढ़ें- सामाजिक नियंत्रण के औपचारिक साधन
यह भी पढ़ें- सामाजिक नियंत्रण के अनौपचारिक साधन
यह भी पढ़ें- सामाजिक उद्विकास: सामाजिक उद्विकास एवं सामाजिक प्रगति में अन्तर