एक विवाह एवं बहुविवाह में अन्तर
एक विवाह एवं बहुविवाह में अन्तर स्पष्ट कीजिए ।
एक विवाह ( Monogamy ) - एक विवाह का अर्थ है कि एक स्त्री का या एक पुरुष का विवाह खासी, कदार आदि अनेक जनजातियों में विवाह के इस स्वरूप का ही प्रचलन है ।
एक - विवाह की परिभाषा करते हुए मानवशास्त्री पिडिंगटन ने लिखा है- “ एक - विवाह, विवाह का वह स्वरूप है जिसमें कोई भी व्यक्ति एक समय में एक से अधिक विवाह, नहीं करते । "
" Monogamy is a form of marriage in which no man may be married to more than one woman than one woman at any one time . " -R. Piddington, An Introduction to Social Anthropology.
समाजों के सम्पर्क में आ रही हैं, उनके द्वारा भी एक - विवाह को अपनाया जा रहा है । एक विवाह एक - विवाह का प्रचलन विश्व के सभी मध्य समाजों में है । जैसे जनजातियों सभ्य के सम्बन्ध में मानवशास्त्री मैलिनोवस्की ने लिका है- " एक विवाह ही विवाह का सच्चा स्वरूप है, रहा था और रहेगा ।
" बहु विवाह बहु विवाह प्रथा में एक स्त्री के अनेक पति अथवा एक पुरुष के अनेक पत्नियाँ होती है । भारत सहित विश्व की अनेक जनजातियों में बहु विवाह प्रथा का स्वरूप पाया जाता है । बहु विवाह के अनेक प्रकार हैं ।
एक विवाह एवं बहुविवाह में अन्तर
एक विवाह एवं बहुविवाह के अन्तर को संक्षेप में निम्न प्रकार से दर्शाया जा सकता है-
( 1 ) एक विवाह में प्रथा पति एवं पत्नी में परस्पर प्रेम सम्बन्ध बना रहता है , इसके विपरीत बहुविवाह के स्वरूप में स्त्री एवं पुरुष में परस्पर तनाव की सम्भावना बनी रहती है ।
( 2 ) एक विवाह उन समाजों में पाया जाता है , जहाँ स्त्री एवं पुरुषों की संख्या समान होती है , जबकि बहुविवाह प्रथा का प्रचलन उन समाजों में होता जहाँ संख्या अनुपात बराबर नहीं होना है ।
( 3 ) एक विवाह प्रथा यौन सम्बन्ध का क्षेत्र सीमित होता है , इसके विपरीत बहु विवाह प्रथा में स्त्री या पुरुष का यौन सम्बन्ध का क्षेत्र जीवन साथी की संख्या पर निर्भर है ।
( 4 ) एक विवाह प्रथा के कारण जनसंख्या की वृद्धि तीव्र गति से नहीं होती , जबकि बहु विवाह प्रथा के स्वरूप वाले समाजों जनसंख्या वृद्धि की दर अधिक होती है । स्वामी की
( 5 ) एक विवाह प्रथा में उत्तराधिकार एवं सम्पत्ति का विभाजन न्यायपूर्ण होता , परिवार के मृत्यु के पश्चात कोई विवाद नहीं होता , इसके विपरीत बहु विवाह प्रथा में उत्तराधिकार की सम्पत्ति के सम्बन्ध में विवाह की सम्भावना सदैव बनी रहती है।
यह भी पढ़ें- साम्राज्यवाद के विकास की सहायक दशाएँ ( कारक )
यह भी पढ़ें- ऐतिहासिक भौतिकतावाद
यह भी पढ़ें- अनुकरण क्या है? - समाजीकरण में इसकी भूमिका
यह भी पढ़ें- सामाजिक नियंत्रण में कला की भूमिका
यह भी पढ़ें- फ्रायड का समाजीकरण का सिद्धांत
यह भी पढ़ें- समाजीकरण और सामाजिक नियंत्रण के बीच सम्बन्ध
यह भी पढ़ें- प्राथमिक एवं द्वितीयक समाजीकरण
यह भी पढ़ें- मीड का समाजीकरण का सिद्धांत
यह भी पढ़ें- सामाजिक अनुकरण | अनुकरण के प्रकार
यह भी पढ़ें- सामाजिक नियंत्रण में जनमत की भूमिका
यह भी पढ़ें- सामाजिक नियंत्रण के औपचारिक साधन