संस्कृति संकुल ( Culture Complex ) - Questionpurs

संस्कृति संकुल क्या होता हैं ? संस्कृति संकुल की परिभाषा

जब कुछ या अनेक सांस्कृतिक ताव आपस में घुल - मिलकर मानव आवश्यकता की पूर्ति करते हैं या मानव उपभोग में उनका महत्वपूर्ण स्थान होता है तो सांस्कृतिक तत्वों के उस गुच्छे या संकुल को संस्कृति - संकुल कहते हैं और भी संक्षेप में , " संस्कृति - संकुल सांस्कृतिक तत्वों का वह गुच्छा या मिश्रित रूप है जोकि मानव आवश्यकताओं की पूर्ति करता है । "


संस्कृति संकुल की परिभाषा


श्री हॉबेल के अनुसार , " संस्कृति संकुल परस्पर घनिष्ठ रूप से सम्बन्धित प्रतिमानों का एक जाल है । "


सर्वश्री सदरलैण्ड तथा वुडवार्ड के शब्दों में , " संस्कृति संकुल सांस्कृतिक तत्वों का वह समग्र समूह है जोकि अर्थपूर्ण अन्तःसम्बन्ध में परस्पर गुंथे होते हैं । "


उपर्युक्त परिभाषाओं से स्पष्ट है कि संस्कृति संकुल सांस्कृतिक तत्वों का ही एक मिश्रित रूप या गुच्छा है जिनमें कि मिलन होने पर एक अर्थपूर्ण ढंग का पारस्परिक सम्बन्ध पाया जाता है और जो सम्पूर्ण संस्कृति के अन्तर्गत उसके एक रूप में कार्य करता है जिसके फलस्वरूप मानव की विभिन्न आवश्यकताओं की अंग के पूर्ति सम्भव होती है । भाषा एक संस्कृति - संकुल है, क्योंकि इसके अन्तर्गत अनेक शब्दों , वाक्यों, कहावतों, व्याकरण आदि का जोकि एक - एक सांस्कृतिक तत्व है , समावेश होता है ।


स्मरण रहे कि केवल शब्दों या वाक्यों के मनमाने संग्रह से ही भाषा नहीं बन जाती है , उन शब्दों और वाक्यों का अर्थपूर्ण ढंग से मिलन भी भाषा के निर्माण में आवश्यक है । संस्कृति संकुल के अनेक उदाहरण हमें अपने समाज तथा आदिम समाज दोनों में ही मिल सकते हैं ।


श्री विली ने ' फुटबाल - संकुल ' का अति रोचक विवरण प्रस्तुत किया है । आपने लिखा है कि खेल में प्रयोग की जाने वाली हर चीज एक- एक तत्व है ; जैसे — स्वयं गेंद, गोल पोस्ट , मैदान , वर्दी , विशेष प्रकार के जूड़े, गोल कीपर के दस्ताने, रेफरी की सीटी आदि , परन्तु ये सब चीजें सम्पूर्ण फुटबाल के खेल के केवल कुछ ही तत्व हैं , इनके अलावा भी अनेक तत्वों का समावेश इस खेल में है ; जैसे - खेल से सम्बन्धित अनेक नियम स्वयं ही अनेक तत्वों का संग्रह है ।


इसके अतिरिक्त खेल के समय बजने वाले बैण्ड दर्शकों का हर्ष - ध्वनि या ताली पीटना और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना, मैदान के चारों कोनों में लगे हुए झण्डे, टिकट , सीट सुरक्षित कराने की व्यवस्था , टिकटघर , बेंच या कुर्सियाँ , पत्रकारों तथा विशेष अतिथियों के लिए बैठने का विशेष प्रबन्ध, सोडा वाटर की बोतलें, चना - चूर और चीना बादाम के पैकेट आदि सभी चीजें फुटबाल के खेल में ही आ जाती हैं और इनके बिना खेल पूरा भी नहीं हो सकता।


परन्तु फुटबाल संकुल का अन्त यहीं नहीं होता क्योंकि खेल समाप्त होने के बाद खेल का जो विस्तारित विवरण समाचार - पत्र में निकलता है , कॉलेज आदि में विशेष खेल के दिनों में छुट्टियाँ होती हैं , खेल के बाद जो कप और शील्ड विजयी दल को दिया जाता है और उस विजय की खुशी में भी रात को जो पार्टियाँ दी जाती हैं वे सभी मिलकर वास्तव में इस संकुल को पूरा करते हैं , क्योंकि इन सबका आधार फुटबाल का खेल ही है । इन तमाम तत्वों के इस ' महामिलन ' या सम्पूर्ण योग को ही फुटबाल - संकुल कहते हैं ।


उसी प्रकार हिन्दुओं में ‘ विवाह संकुल ' के अन्तर्गत केवल ऐसे सांस्कृतिक तत्व; जैसे — मंगल कलस, मड़वा , हवन सामग्री, आभूषण, वस्त्र, दान सामग्री, दहेज की चीजें , सप्तपदी , मन्त्र तथा ऐसी ही अनेक प्रथाएँ रीति - रस्म व संस्कार सम्मिलित नहीं हैं बल्कि सुहागरात मनाने के लिए आवश्यक वस्तुएँ तथा रीतियाँ, ' गौना ' से सम्बन्धित चीजें तथा रीति - रिवाज, पत्नी के पहली बार ' माँ ' बनने पर ' पचवासा ' या ' सतवासा ' के अवसर पर होने वाली रस्में या पत्नी के बाँझ होने पर पुत्र प्राप्ति के लिए दूसरी शादी कितने ही सांस्कृतिक तत्वों का समावेश हिन्दुओं के विवाह - संकुल में होता है ।


ऐसे भी कुछ संस्कृति संकुल होते हैं । जिन्हें कि सह - संकुलों में विभाजित किया जा सकता है । उदाहरणार्थ , आधुनिक समाज के यातायात संकुल में विभिन्न सह - संकुलों का समावेश होता है ; जैसे - वायु यातायात संकुल , रेल यातायात संकुल , जल यातायात संकुल आदि ।


यह भी पढ़ें- साम्राज्यवाद के विकास की सहायक दशाएँ ( कारक )

यह भी पढ़ें- ऐतिहासिक भौतिकतावाद

यह भी पढ़ें- अनुकरण क्या है? - समाजीकरण में इसकी भूमिका

यह भी पढ़ें- सामाजिक नियंत्रण में कला की भूमिका

यह भी पढ़ें- फ्रायड का समाजीकरण का सिद्धांत

यह भी पढ़ें- समाजीकरण और सामाजिक नियंत्रण के बीच सम्बन्ध

यह भी पढ़ें- प्राथमिक एवं द्वितीयक समाजीकरण

यह भी पढ़ें- मीड का समाजीकरण का सिद्धांत

यह भी पढ़ें- सामाजिक अनुकरण | अनुकरण के प्रकार

यह भी पढ़ें- सामाजिक नियंत्रण में जनमत की भूमिका

यह भी पढ़ें- सामाजिक नियंत्रण के औपचारिक साधन

यह भी पढ़ें- सामाजिक नियंत्रण के अनौपचारिक साधन

यह भी पढ़ें- सामाजिक उद्विकास: सामाजिक उद्विकास एवं सामाजिक प्रगति में अन्तर

    #buttons=(Accept !) #days=(20)

    Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
    Accept !
    To Top