वर्धा शिक्षा योजना (1935) की विशेषताएँ। Features of Wardha Education Scheme (1935) in Hindi
वर्धा शिक्षा योजना की विशेषताएँ-
1. अनिवार्य तथा निःशुल्क शिक्षा -
सात वर्षों की प्राथमिक शिक्षा, जिसमें बालक तथा बालिकाओं की ज्ञान - वृद्धि के लिए मैट्रीकुलेशन के अंग्रेजी के अतिरिक्त अन्य समस्त विषय तथा एक विषय का समावेश किया गया है, आज के प्राथमिक, माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक शिक्षा का स्थान ग्रहण करेगी ।
2. शिल्प के माध्यम से शिक्षा-
जाकिर हुसैन समिति ने इस विषय में कहा कि “ आधुनिक शैक्षणिक विचारधाराएँ उत्पादक कार्यों के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने की एकमत से संस्तुति करगे हैं। सर्वाङ्गीण शिक्षा के लिए यह पद्धति अतीव प्रभाववाली समझी जाती है। "
3. आत्म निर्भरता-
इस सम्बन्ध में महात्मा जी ने कहा कि" गाँव की दशा देखकर आपको यह विश्वास कर लेना है कि यदि हम शिक्षा अनिवार्य करेंगे , तो उसे आत्म निर्भर भी बनाना पड़ेगा। "
Read also
- भारतीय शिक्षा आयोग 1964-66
- राष्ट्रीय महिला शिक्षा समिति, 1958 द्वारा नारी शिक्षा के लिए सुझाव
- मध्यकालीन भारत के प्रमुख शिक्षण केन्द्र
- विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग के गुण एवं दोष
- निस्यंदन सिद्धांत क्या है?
- मध्यकालीन शिक्षा के उद्देश्य
- विद्यालय संकुल - School Complex
- लार्ड कर्जन की शिक्षा नीति
- Self-Realization: आत्मानुभूति शिक्षा का सर्वोत्कृष्ट उद्देश्य है। क्यों ?
- मैकाले का विवरण पत्र क्या है?
- शैक्षिक अवसरों की समानता
- सामाजिक शिक्षा के उद्देश्य
- राधाकृष्णन आयोग के सुझाव
- भारतीय शिक्षा आयोग 1882
- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
- ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड क्या है?
- Wood's Manifesto: वुड के घोषणा पत्र का महत्व तथा भारतीय शिक्षा पर प्रभाव
- शिक्षा में अपव्यय - Wastage in Education