Wardha Education Scheme: वर्धा शिक्षा योजना (1935) की विशेषताएँ।

वर्धा शिक्षा योजना (1935) की विशेषताएँ। Features of Wardha Education Scheme (1935) in Hindi

वर्धा शिक्षा योजना की विशेषताएँ-

1. अनिवार्य तथा निःशुल्क शिक्षा -

सात वर्षों की प्राथमिक शिक्षा, जिसमें बालक तथा बालिकाओं की ज्ञान - वृद्धि के लिए मैट्रीकुलेशन के अंग्रेजी के अतिरिक्त अन्य समस्त विषय तथा एक विषय का समावेश किया गया है, आज के प्राथमिक, माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक शिक्षा का स्थान ग्रहण करेगी । 


2. शिल्प के माध्यम से शिक्षा-

जाकिर हुसैन समिति ने इस विषय में कहा कि “ आधुनिक शैक्षणिक विचारधाराएँ उत्पादक कार्यों के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने की एकमत से संस्तुति करगे हैं। सर्वाङ्गीण शिक्षा के लिए यह पद्धति अतीव प्रभाववाली समझी जाती है। " 


3. आत्म निर्भरता-

इस सम्बन्ध में महात्मा जी ने कहा कि" गाँव की दशा देखकर आपको यह विश्वास कर लेना है कि यदि हम शिक्षा अनिवार्य करेंगे , तो उसे आत्म निर्भर भी बनाना पड़ेगा। "


Read also

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top