भारतीय विश्वविद्यालय आयोग, 1902 के सुझाव - University Commission

भारतीय विश्वविद्यालय आयोग, 1902 के सुझाव | Suggestions of the Indian University Commission, 1902 in Hindi

भारतीय विश्वविद्यालय आयोग, 1902 के सुझाव -

1. विश्वविद्यालयों के विधान में ऐसा परिवर्तन कर दिया जाय , जिससे वे कुछ सीमा तक शिक्षण कार्य कर सकें। 


2. विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षकों की नियुक्ति करें। 


3. सीनेट एवं सिण्डीकेट का पुनर्गठन आवश्यक है । सीनेट के सदस्यों की संख्या कम कर दी जाय और उनको अवधि 5 वर्ष कर दी जाय । सिण्डीकेट के सदस्यों की संख्या 5 से 15 तक रखी जाय। 


4 . सीनेट में कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों के शिक्षकों तथा सुयोग्य विद्वानों को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाय।


Read also

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top