बौद्धकालीन शिक्षा के केन्द्र - Buddhist education center.

बौद्धकालीन शिक्षा के केन्द्र। Buddhist education center.

बौद्धकालीन शिक्षा के प्रमुख केन्द्र संघ थे। चूँकि बौद्धकालीन धर्म यानी बौद्ध धर्म का विकास संघों के रूप में ही था , इसलिए बौद्धकालीन शिक्षा के केन्द्र संघ ही रहे । यह बात भी स्मरणीय है कि चूँकि बौद्ध संघ का आविर्भाव वैदिक धर्म के खिलाफ एक क्रान्ति था , एक सुधार था , इसलिए बौद्धकालीन शिक्षा पूर्णरूपेण भिन्न थी ।


यही कारण है कि बौद्ध शिक्षा न वैदिक अध्ययन पर निर्भर थी और न बौद्ध शिक्षा प्रदान करने का ठेकेदार ब्राह्मण ही थे । बौद्ध धर्म का विकास संघों के रूप में हुआ था । इस बौद्धकालीन शिक्षा के प्रमुख केन्द्र संघ ही रहे । इन संघों के अलावा और कहीं भी शिक्षा देने का कार्य नहीं होता था ।


Read also

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top