मकतब Maktab - मकतब शिक्षा क्या है?

मकतब ( इस्लामी शिक्षा ) / मकतब से क्या समझते हैं in Hindi

सबसे पहले प्रारम्भिक शिक्षा के लिए बालक को मकतब में भेजा जाता था । मकतब का शाब्दिक अर्थ उस स्थान से है जहाँ बालक को लिखना सिखाया जाता है । मकतब किसी मस्जिद के साथ ही जुड़े होते थे । साधारण वर्ग के छात्रों के लिए मकतब में ही शिक्षा की व्यवस्था की जाती थी।


शुरू में बालक को लिपि का ज्ञान कराया जाता था, फिर मौलवी उन्हें कुरान की आयतें कण्ठस्थ करवाते थे । पढ़ने और लिखने के अतिरिक्त बालक को गणित का ज्ञान कराया जाता था । मकतब में बालक के उच्चारण और सुन्दर लेख पर विशेष बल दिया जाता था । लिखना सीखने के बाद फारसी भाषा तथा फारसी व्याकरण की शिक्षा दी जाती थी।


Read also

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top