मुस्लिम काल में स्त्री शिक्षा - Women's education in Muslim period

मुस्लिम काल में स्त्री शिक्षा | Women's education in Muslim period in Hindi

मुस्लिम काल में स्त्री शिक्षा: यद्यपि इस्लाम स्त्री - शिक्षा के विरुद्ध नहीं था लेकिन पर्दा प्रथा का अत्यधिक प्रचलन " होने के कारण स्त्री - शिक्षा का विकास मन्द गति से हुआ प्राथमिक स्तर तक तो बालिकाएं, बालकों के साथ कदम रखने से पूर्व ही उन्हें घर की चहारदीवारी में बन्द कर दिया जाता था । इस पर अमीर परिवारों की कन्याओं के लिए घर पर ही पढ़ाई - लिखाई का प्रबन्ध कर दिया कुछ सामान्य शिक्षा प्राप्त कर लेती थीं , लेकिन यौवन में जाता था ।


स्त्रियों को मुख्य रूप से धर्म व सदाचार की शिक्षा प्रदान की जाती थी। गयासुद्दीन तुगलक ने बालिकाओं की शिक्षा के लिए सारंगपुर में एक मदरसे की स्थापना करवायी थी । इस मदरसे में लड़कियों को सिलना, बुनना, चर्म कला, काष्ठ कला, युद्ध, संगीत व नृत्य आदि की शिक्षा दी जाती थी ।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top