संशोधित नयी शिक्षा नीति, 1992 - Sanshodhit Rashtriya Shiksha niti 1992

संशोधित नयी शिक्षा नीति, 1992 - Sanshodhit Rashtriya Shiksha Niti 1992 in Hindi

नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 1986 की सभी संकल्पनाएँ या विशेषताएँ मौलिक रूप में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की नवीनतम नीति , 1992 में स्वीकार कर ली गयी हैं । ये संकल्पनाएँ या विशेषताएँ इस प्रकार हैं- 


( 1 ) शिक्षा का व्यवसायीकरण -

बालक का जीवन सुखी हो इसके लिए उसकी रुचि के अनुसार उसे किसी कौशल में प्रशिक्षित कर देना चाहिए । 


( 2 ) नवोदय विद्यालयों की स्थापना -

इन विद्यालयों में छात्रों के लिए सरकार की ओर से निःशुल्क शिक्षा , भोजन , आवास की सुविधा दी जाये । 


( 3 ) आपरेशन ब्लैक बोर्ड-

' आपरेशन ब्लैक बोर्ड ' के अन्तर्गत प्राथमिक स्कूल को कम से कम कुछ आवश्यक चार्ट एवं मानचित्र , श्यामपट्ट , टाट - पड्डी तथा अन्य उपयोगी आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी ।


Read also

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top