विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग की सिफारिश क्या थी? - University Commission Recommendations

विश्वविद्यालय आयोग की परीक्षा सुधार सम्बन्धी सिफारिशें | Vishvavidyaalay Aayog kee Pareeksha Sudhaar Sambandhee Siphaarishen

विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग की सिफारिश

1. ' विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ' को विश्वविद्यालयों की सहायता से केन्द्रीय परीक्षा सुधार यूनिट ' का निर्माण करना चाहिए । 


2. शिक्षण विश्वविद्यालयों में बाहा परीक्षाओं की प्रणाली को समाप्त करके , स्वयं अध्यापकों द्वारा ' आन्तरिक तथा क्रमिक मूल्यांकन की प्रणाली का प्रचलन किया , जाना चाहिए । 


3. सम्बद्धीकरण विश्वविद्यालयों में बाह्य परीक्षाओं के साथ - साथ आन्तरिक जाँचों का भी प्रयोग किया जाना चाहिए । 


4. विश्वविद्यालयों के अध्यापकों को सेमिनारों , वर्कशापों एवं विचार सम्मेलनों का आयोजन करके , मूल्यांकन की नवीन एवं उन्नत विधियों की जानकारी प्रदान की जानी चाहिए ।


Read also

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top