Vikramshila University: विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना कब और किसने की थी?

विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना कब और किसने की थी? / विक्रमशिला विश्वविद्यालय पर टिप्पणी लिखिए ।

विक्रमशिला विश्वविद्यालय: इस अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना पाल वंश के प्रसिद्ध संम्राट धर्मपाल ने 8 वीं शताब्दी में की थी। यह शिक्षा केन्द्र उत्तरी मगध में गंगा तट पर एक सुरम्य पहाड़ी पर बसा था । चारों ओर एक विशाल और सुदृढ़ दीवार थी और बीच में एक विशाल मन्दिर था । अन्य 108 मन्दिर थे ।


पाल वंश के इस सम्राट् ने अनेक विशाल कक्ष बनवाये थे जहाँ शिक्षण कार्य होता था । मन्दिरों और अध्ययन - कक्षों की दीवारों पर बड़ी सुन्दर चित्रावली थी । भवन निर्माण कला देखने योग्य थी । विक्रमाशिलो का ख्याति शीघ्र ही फैल गयी । शिक्षक अत्यन्त विद्वान् और उच्चकोटि के दार्शनिक थे । तिब्बत तक यह प्रसिद्धि पहुँच गयी थी ।


Read also

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top