लॉर्ड विलियम बैंटिक की शिक्षा नीति - Lord Bentinck Educational Policy

लॉर्ड विलियम बैंटिक की शिक्षा नीति | Education Policy of Lord William Bentinck in Hindi

1. ब्रिटिश सरकार का प्रमुख उद्देश्य यूरोपीय ज्ञान एवं साहित्य का प्रसार करना है। अतएव शिक्षा के लिए स्वीकृत समस्त धनराशि इस कार्य हेतु अंग्रेजी शिक्षा पर ही व्यय की जाय। 


2 . प्राच्य विद्यालयों को भंग न किया जाय इनको मिलनेवाली समस्त सुविधाएं पूर्ववत् बनी रहेंगी। 


3 . भविष्य में प्राचीन साहित्य की पुस्तकों पर धन व्यय न किया जाय , क्योंकि इन पर अधिक धन पहले ही व्यय किया जा चुका है। 


4. इन उपायों से बचनेवाली समस्त धन - राशि तथा भविष्य में उपलब्ध होनेवाली धनराशि को भारतीयों में अंग्रेजी भाषा के माध्यम से पाश्चात्य ज्ञान एवं विज्ञान की शिक्षा पर व्यय किया जाय।


Read also

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top