कुछ प्रमुख मुस्लिम शिक्षा केन्द्रों का वर्णन कीजिए। Major Muslim Education Center in Hindi.
1. दिल्ली- सुल्तानों तथा मुगल बादशाहों की राजधानी रहने के कारण मुस्लिम शिक्षा का महत्त्वपूर्ण केन्द्र रहा । सर्वप्रथम सुल्तान नासिरुद्दीन ने यहाँ नसीम मदरसा की स्थापना की, फिरोज तुगलक ने अनेक मदरसों का जीर्णोद्धार कराया । मुगल काल में भी इसकी महत्ता बनी रही ।
2. आगरा- आगरा नगर की नींव सिकन्दर लोदी ने डाली थी । सिकन्दर ने अपने प्रयास द्वारा आगरा में सैकड़ों मदरसे निर्मित करवाकर इसे शिक्षा का प्रमुख केन्द्र बना दिया । यहाँ सुदूर विदेशों तक से छात्र अध्ययन के लिए आने लगे ।
3. जौनपुर- सल्तनत काल में जौनपुर शिक्षा का प्रमुख केन्द्र था । फिरोज तुगलक ने यहाँ अनेक मदरसों का निर्माण करवाया था यहाँ साहित्य और कला की उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान की जाती थी । इस कारण ही यह नगर शिराज - ए - हिन्द के नाम से पुकारा जाता था।
4. बीदर - मध्ययुग में बीदर भी शिक्षा का प्रमुख केन्द्र था । महमूद गवाँ ने यहाँ एक मदरसे का निर्माण करवाया था । इसमें एक पुस्तकालय की भी स्थापना की गयी थी ।
5. मालवा - फरिश्ता के अनुसार मालवा पूर्वी एशिया का प्रसिद्ध गौरवशाली शिक्षण केन्द्र था । यहाँ प्रमुख रूप से संगीत की शिक्षा प्रदान की जाती थी ।
Read also
- भारतीय शिक्षा आयोग 1964-66
- राष्ट्रीय महिला शिक्षा समिति, 1958 द्वारा नारी शिक्षा के लिए सुझाव
- मध्यकालीन भारत के प्रमुख शिक्षण केन्द्र
- विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग के गुण एवं दोष
- निस्यंदन सिद्धांत क्या है?
- मध्यकालीन शिक्षा के उद्देश्य
- विद्यालय संकुल - School Complex
- लार्ड कर्जन की शिक्षा नीति
- Self-Realization: आत्मानुभूति शिक्षा का सर्वोत्कृष्ट उद्देश्य है। क्यों ?
- मैकाले का विवरण पत्र क्या है?
- शैक्षिक अवसरों की समानता
- सामाजिक शिक्षा के उद्देश्य
- राधाकृष्णन आयोग के सुझाव
- भारतीय शिक्षा आयोग 1882
- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
- ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड क्या है?
- Wood's Manifesto: वुड के घोषणा पत्र का महत्व तथा भारतीय शिक्षा पर प्रभाव
- शिक्षा में अपव्यय - Wastage in Education