भारतीय शिक्षा में मैकाले की देन - Macaulay's contribution to Indian education

भारतीय शिक्षा को मैकाले की देन | Macaulay's contribution to Indian education in Hindi

भारतीय शिक्षा को मैकाले की देन- मैकाले का विवरण-पत्र प्रस्तुत करने से पहले ब्रिटिश सरकार की शिक्षा नीति स्पष्ट नहीं थी। इस अनिश्चित नीति के कारण अनेक विवाद चलते थे । मैकाले के विवरण पत्र प्रस्तुत करने के पश्चात् उन पर अनेक आरोप लगाये गये थे । परन्तु उसने भारतीय शिक्षा में एक नया मोड़ ला दिया था ।


भारतीय शिक्षा को मैकाले की देन के सम्बन्ध में लोगों के विचार निम्नं थे -

( 1 ) भारतीय शिक्षा का पथ - प्रदर्शक। 

( 2 ) पाश्चात्य ज्ञान-विज्ञान का द्वार खोला।

( 3 ) देशी भाषाओं को प्रोत्साहन।


Read also

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top