लॉर्ड विलियम बैंटिक की शिक्षा नीति 1835। Lord William Bentinck's Education Policy 1835

1835 का बेंटिंक का प्रस्ताव । बेंटिंक की शिक्षा नीति। Lord William Bentinck's Education Policy 1835 in Hindi

1. ब्रिटिश सरकार का मुख्य उद्देश्य भारतवासियों में यूरोपीय साहित्य एवं विज्ञान का प्रचार करना है । अतः केवल इसी कार्य के लिए शिक्षा सम्बन्धी समस्त धनराशि व्यय की जायगी । 


2. प्राच्य शिक्षालयों का बहिष्कार तथा उन्मूलन नहीं किया जायगा । उनके अध्यापकों तथा छात्रों को पूर्ववत् वेतन एवं छात्रवृत्तियाँ दी जायेंगी ।


3. भविष्य में प्राच्य विद्या - सम्बन्धी पुस्तकों का मुद्रण तथा प्रकाशन नहीं होगा , क्योंकि इनमें अत्यधिक धन व्यय किया जा चुका है।


Read also

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top