भारतीय शिक्षा में मिशनरियों का योगदान बताइए | Contribution of Missionaries in Indian Education in Hindi
भारतीय शिक्षा में मिशनरियों ने बहुत गहरा प्रभाव डाला है। राजा राममोहन राय, दयानन्द सरस्वती, रामकृष्ण परमहंस आदि धर्म प्रचारकों ने तत्कालीन समाज तथा शिक्षा पर प्रभाव डाला। राजा राममोहन राय ने जनमत को शिक्षित करके अपने देशवासियों का जीवन स्तर ऊँचा उठाने का प्रयास किया। वे अंग्रेजी शिक्षा के बहुत बड़े समर्थक थे । इनका विश्वास था कि बिना अंग्रेजी शिक्षा के देश में विज्ञान की उन्नति नहीं हो सकती ।
श्रमजीवियों को शिक्षित करने के लिए रात्रि के स्कूल भी खोले । श्रीमती एनी बेसेण्ट ने थियोसोफिकल सोसाइटी के माध्यम से शिक्षा का प्रचार - प्रसार किया । इस संस्था ने शिक्षा तथा समाज सुधार के क्षेत्र में अनेक प्रशंसनीय कार्य किये हैं । सर सैय्यद अहमद खाँ ने मुसलमानों से अपील की कि वे अंग्रेजी शिक्षा और पाश्चात्य सभ्यता को ग्रहण करें ।
Read also
- भारतीय शिक्षा आयोग 1964-66
- राष्ट्रीय महिला शिक्षा समिति, 1958 द्वारा नारी शिक्षा के लिए सुझाव
- मध्यकालीन भारत के प्रमुख शिक्षण केन्द्र
- विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग के गुण एवं दोष
- निस्यंदन सिद्धांत क्या है?
- मध्यकालीन शिक्षा के उद्देश्य
- विद्यालय संकुल - School Complex
- लार्ड कर्जन की शिक्षा नीति
- Self-Realization: आत्मानुभूति शिक्षा का सर्वोत्कृष्ट उद्देश्य है। क्यों ?
- मैकाले का विवरण पत्र क्या है?
- शैक्षिक अवसरों की समानता
- सामाजिक शिक्षा के उद्देश्य
- राधाकृष्णन आयोग के सुझाव
- भारतीय शिक्षा आयोग 1882
- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
- ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड क्या है?
- Wood's Manifesto: वुड के घोषणा पत्र का महत्व तथा भारतीय शिक्षा पर प्रभाव
- शिक्षा में अपव्यय - Wastage in Education