संस्कृति की अर्थ, परिभाषा एवं विशेषताओं का वर्णन करें ।
प्रसिद्ध मानवशास्त्री हॉबेल का कथन है कि “ संस्कृति एक अनोखी मानव घटना है यह संस्कृति ही है जो एक व्यक्ति जो अन्य सभी व्यक्तियों से, एक समूहको अन्य सभी समूहों से और एक समाज को दूसरे सभी समाजों से पृथक् करती है । " इसका तात्पर्य है कि संस्कृति मानव द्वारा सीखे हुए समस्त व्यवहारों की समग्रता है ।
दूसरे शब्दों में , मनुष्य द्वारा अप्रभावित प्राकृतिक शक्तियों को छोड़कर जितनी भी मनुष्यकृत दशाएँ हमें चारों ओर से प्रभावित करती हैं , उन्हीं की सम्पूर्णता को हम संस्कृति कहते हैं ।
संस्कृति की परिभाषा -
मैलीनॉस्की ( Malinowski ) के शब्दों में- " संस्कृति विभिन्न आवश्यकताओं को पूर्ण करने की एक व्यवस्था तथा उद्देश्यपूर्ण क्रियाओं की एक संगठित व्यवस्था है । ”
संस्कृति की विशेषताएँ ( Characteristics of Culture )
इनकी निम्न विशेषताएँ होती हैं-
( I ) संस्कृति सीखा हुआ व्यवहार है ( Culture is a learned behaviour ) - हॉबेल ने संस्कृति के इस लक्षण को सबसे अधिक महत्त्व दिया है । संस्कृति की इस विशेषता को स्पष्ट करते हुए लुण्डवर्ग ने लिखा है । " संस्कृति व्यकति की जन्मजात प्रवृत्तियों अथवा जैविकीय विरासत से सम्बन्धित नहीं होती बल्कि यह सामाजिक सीख और अनुभवों पर आधारितहै ।
( 2 ) संस्कृति मानव द्वारा निर्मित है ( Culture is man made ) संस्कृति कोई प्राकृतिक घटना नहीं है । इसका निर्माण तथा विकास मनुष्य के अनुभवों , ज्ञान और आवश्यकताओं से सम्बन्धित रहा ।
( 3 ) संस्कृति समूह का आदर्श होती है ( Cultures is ideal of the group ) प्रत्येक समूह अपनी संस्कृति को आदर्श मानता है । इसका कारण यह है कि जिन सामूहिक आदतों और व्यवहार के ढंगों से संस्कृति का निर्माण होता है , उनमें एक समूह विशेष के आदर्श नियमों का समावेश रहता है ।
( 4 ) संस्कृति में हस्तान्तरित होने का गुण ( Culture is Transmissive ) संस्कृति की यह विशेषता है कि यह एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को हस्तान्तरित होती रहती है ।
( 5 ) संस्कृति सामाजिकता का गुण , ( Culture is a Social Phenomena ) संस्कृति एक सामाजिक घटना है क्योंकि इसका विकास मानवीय अन्तःक्रियाओं के माध्यम से होता है ।
( 7 ) संस्कृति में अनुकूल का गुण ( Culture is adoptive ) संस्कृति व्यक्ति को अपनी विभिन्न दशाओं से अनुकूलन करने से सहायता प्रदान करती है । प्रत्येक स्थान की सांस्कृतिक विशेषताएँ इस प्रकार की होती हैं जिनकी सहायता के वहाँ के भौगोलिक और सामाजिक पर्यावरण से अनुकूलन किया जा सके ।
( 8 ) प्रत्येक समाज की संस्कृति पृथक होती है ( Every society has a distincive Culture ) - प्रत्येक समाज की सामाजिक और भौगोलिक दशाएँ एक - दूसरे से काफी भित्र होने के कारण वहाँ की संस्कृति में भी भिन्नता पायी जाती है ।
इन्हें भी पढ़ें
- सामाजिक मानवशास्त्र की परिभाषा, विषय-वस्तु तथा अध्ययन क्षेत्र
- कानून और प्रथा में अन्तर स्पष्ट कीजिए
- जनजातीय समाज का बदलता परिवेश
- आदिम श्रम विभाजन का वर्णन कीजिए
- खाद्य संकलन जनजातियों की विशेषताओं का वर्णन कीजिए।
- कुला विनिमय क्या है ? What is kula exchange?
- मानावाद क्या है ? What is Manism?
- जनजातीय परिवार का अर्थ और विशेषताएं
- जनजातीय समाज की प्रमुख विशेषताएं
- संस्कृति का अर्थ, परिभाषा एवं विशेषताएँ
- मानवशास्त्र तथा इतिहास में अन्तर
- मानवशास्त्र का अन्य विज्ञानों से सम्बन्ध
- मानवशास्त्र की शाखाएँ