सर्वेक्षण विधि - Survey Method

सर्वेक्षण विधि - Survey Method

मनोविज्ञान में कुछ समस्याओं जिनका बहिर्दर्शन या निरीक्षण विधियों द्वारा अध्ययन हीं किया जा सकता, प्रश्नावली, साक्षात्कार आदि द्वारा अध्ययन किया जाता है। यौन समस्या  का अध्ययन प्रयोगात्मक विधि से करना कठिन है। ऐसी समस्याओं को विस्तृत प्रश्नावली द्वारा अध्ययन किया जाता है तथा साक्षात्कार द्वारा प्रश्नावली की अनुक्रिया की जाँच की जाती है।

सर्वेक्षण विधि

एलफ्रेड किन्से तथा उसके साथियों ने तीस वर्ष पूर्व हजारों व्यक्तियों से साक्षात्कार कर नर-नारिख के यौन व्यवहार का अध्ययन किया तथा दो विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किए।


सर्वेक्षणों का उपयोग जनमत संग्रह करने में भी प्रयोग किया जाता है।


इसी तरह के प्रश्न
सामाजिक अध्ययन का महत्त्व बताइए || Explain the importance of social studies
सर्वेक्षण विधि - Survey Method
अन्तर्दर्शन विधि के गुण और दोष - Antardarshan Vidhi
अन्तर्दर्शन की विशेषताएं - Features of Introspection
बहिर्दर्शन विधि की उपयोगिता पर प्रकाश डालिए।
विस्मरण की विशेषताएं - Features of Oblivion
दीर्घकालीन स्मृति - Long Term Memory
प्रायोगिक विशेषताएँ - Experimental Characteristics
अल्पकालिक स्मृति - Short Term Memory
सामान्य सामाजिक प्रेरक - Common Social Motivators
समस्या-समाधान के निर्धारक तत्त्व - Determinants of problem solving
अधिगम अन्तरण के प्रायोगिक अभिकल्प - Experimental Design of Learning Transfer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top