अन्तर्दर्शन की विशेषताएं - Features of Introspection

अन्तर्दर्शन की विशेषताएं - Features of Introspection

डॉ. रामनाथ शर्मा के अनुसार "मनोविज्ञान में, व्यवहार के साथ-साथ मानसिक प्रक्रिया का भी अध्ययन किया जाता है। मानसिक प्रक्रियाओं को केवल निरीक्षण से ही नहीं जाना जा सकता। इस प्रकार अन्तर्दर्शन में व्यक्ति स्वयं अपनी मानसिक क्रियाओ को नियमित रूप से देखता है।


इसके लिये निरीक्षक को किसी यन्त्र या किसी अन्य व्यक्ति की आवश्यकता नहीं है। वह जब चाहे अन्तर्दर्शन द्वारा अपनी मानसिक प्रक्रिया का अध्ययन कर सकता है।" अन्तर्दर्शन की विशेषतायें इस प्रकार हैं-


(1) विषयी अपने मस्तिष्क के विषय की हर सूचना सीधे ही पा लेता है।

(2) विषयी को अपनी मानसिक प्रक्रिया का वास्तव में निरीक्षण करना पड़ता है। वह उन प्रक्रियाओं के विषय में अनुमान नहीं लगा सकता।

(3) ऐसी अन्य कोई विधि नहीं है जिसके द्वारा मानसिक प्रक्रिया का अध्ययन किया जा सके।

(4) व्यक्ति अपनी अनुभूतियों के आधार पर दूसरे व्यक्तियों की अनुभूतियों को समझने के योग्य हो जाता है।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top