प्रारंभिक स्कूल के बच्चे के लिए वस्त्रों के चयन पर एक टिप्पणी लिखिये।

प्रारंभिक स्कूल के बच्चे के लिए वस्त्रों के चयन पर एक टिप्पणी लिखिये।

प्रारंभिक स्कूल के बच्चे के लिए वस्त्र (Clothing for Elementary School Children)-स्कूल के बच्चों के लिए पूर्व-स्कूल के बच्चों से कुछ बातों में भिन्न हैं, यद्यपि बहुत सी आवश्यकताएँ वही हैं। यह समय शारीरिक रूप से बहुत क्रियाशील है, लड़कों तथा लड़कियों दोनो की खेलों में अधिक रूचि होती है।


प्रारंभिक स्कूल के बच्चे के लिए वस्त्रों के चयन पर एक टिप्पणी लिखिये।

लड़कों तथा लड़कियों के सामाजिक विकास में कपड़ो का महत्वपूर्ण योगदान होता है क्योंकि उनमें कपड़ो की पसन्द और न पसंद के बारे में निश्चित विचार विकसित होते हैं। यह आयु एक वर्ग के साथ जुड़े होने की है तथा जो समूह पहनता है, वह अधिक महत्वपूर्ण है।


जिस ढंग से बच्चे को स्कूल के लिए कपड़े पहनाए जाते हैं उससे यह बात निश्चित हो जाती है कि वह स्कूल के नए वातावरण के अनुसार अपने आप को किस तरह अनुकूल बनाएगा ? बच्चे अपने साथियों से मान्यता प्राप्त करना चाहते हैं जिससे समूह को यह बात पक्की हो जाए कि वे भी उनका ही अंग है।


यदि वे अलग तरह के कपड़े पहनते हैं, वे आत्मचेतन (Self-conscious) तथा सम्भवतया समाज विरोधी (antisocial) हो जाते हैं। यदि वे भद्दा लगने वाला कपड़ा पहनते हैं तो उनमें हीन भावना आ जाती है।


प्रारम्भिक आयु के बच्चों के लिए खेल समय व्यतीत करने का मुख्य साधन है। जो बच्चे खेलों में निपूण हो जाते हैं, उनमें नेतृत्व तथा लोकप्रियता के गुणों का विकास हो जाता है। टिकाऊ कपड़े पहनने चाहिए जो कि सक्रिय व्यायाम को सहन कर सके।


प्रारम्भिक स्कूल की आयु के बच्चे मोटे (rugged) कपड़े पहनना पसन्द करते हैं, जिनमें कमीज बाहर हो, भारी जूते तथा जीन्स (Jeans) प्रायः लोकप्रिय हैं। बहुत से बच्चे वही पहनना चाहते हैं जो उन्हें पसन्द है तथा माता- पिता के सुझाव से नाराज होते हैं।


चुनाव करते समय बच्चे कपड़े की फिटिंग देखते हैं। प्रारम्भिक आयु के बच्चों का कपड़े न पहनने का ज्यादातर कारण यही होता है कि उनके कपड़ो की फिटिंग सही नहीं है। बड़ी प्रारम्भिक स्कूल की लड़की स्टाइल के आधार पर कपड़ों के चुनाव करेगी चाहे वे आरामदायक भी नहीं हों।


पूर्व-स्कूल बच्चों के लिनए कपड़े सुरक्षा, आसान वृद्धि तथा आकृति और त्वचा के रंग (complextion) के अनुकूल होने चाहिए।


Also Read It-

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top