चादरों का चयन कैसे करें? How to choose sheets?
विभिन्न प्रकार की चादरों का चुनाव वस्तुतः बिस्तर ( Bed ) की लम्बाई चौड़ाई को देख समझकर किया जाना चाहिए, क्योंकि यह बिस्तर के साथ-साथ सम्पूर्ण शयनकक्ष के, सौन्दर्य की वृद्धि करती है। चादर को जिस किसी बिस्तर, पलंग या तखत आदि पर बिछाए हेतु खरीदना हो, उससे वह इतनी अधिक बड़ी बेड के लिए 100 x 36 इंच की चादर और डबल बेड हेतु 108 x 90 इंच की चादर और King size Bed हेतु 122 x 108 इंच की चादर खरीदनी चाहिए।
चादर का चुनाव करते समय गृहिणी को चादर के तन्तुओं की संरचना और टिकाऊपन पर विशेष ध्यान देना चाहिए । चादर के तन्तुओं में चिकनाहट का गुण अवश्य निहित होना चाहिए तथा उनकी बुनाई भी सघन होनी चाहिए। सघन बुनाई ही वस्त्र को अतिरिक्त मजबूरी प्रदा करती है । इस सन्दर्भ में कपास-तन्तुओं से बनी चादरें सर्वोत्तम मानी जा सकती हैं।
सामान्यतया बाजार में बिकने वाली चादरों पर संरचना के अंक सम्बन्धी लेबल लगे होते हैं, फिर भी उसकी जाँच करनी चाहिए। चादर को खोलकर यह जान लेना चाहिए कि उनकी बुनाई सघन हो तथा धागा पास-पास हों और किसी भी स्थान पर कोई छिद्रादि न हो । इसके अतिरिक्त खरीदी जाने वाली चादर की दोनों किनारियाँ टेप-सेलवेज उक्त भी हों।
सूक्ष्म तन्तुओं से बनी, सघन संरचना और टिकाऊ परिष्कृति और परिसज्जा वाली चादरों में घर्षण-प्रतिरोधक गुण होता है, जिससे उनको दीर्घकाल तक इस्तेमाल किया जाता है। यदि चादर सिलवट सिकुड़न प्रतिरोधक परिसज्जा वाली है तो वह और भी अधिक अच्छा और सुखद होगा।
व्यक्ति को अपनी रुचि के अनुसार सफेद अथवा रंग वाली चादरों का चुनाव करना होगा। प्रायः पापलीन, लट्ठा तता रेयान और टैरीलीन की चादरें अधिक उपयोग की जाती हैं । कुछ व्यक्ति लिनेन की चादरें भी उपयोग करते हैं, किन्तु शीत ऋतु में यह चादर चिपचिपी और ठण्डी हो जाती है।
- Infancy: शैशवावस्था में पोषण की आवश्यकता क्यों होती है ?
- Vitamin A: विटामिन 'ए' की कमी से होने वाले रोग
- कपड़े की फिटिंग समस्या को दूर कैसे करे?
- तौलिये का चयन कैसे करें? | How to choose towels?
- चादरों का चयन कैसे करें?
- पिलो कवर कैसा होना चाहिए?
- कुशन कवर क्या होता है? | What is a cushion cover?
- उत्तर प्रदेश के पारंपरिक वस्त्र