तौलिये का चयन कैसे करें? | How to choose towels?
तौलिये का चुनाव करते समय गृहिणी को यह तथ्य पूर्व विदित होना चाहिए कि इस वस्त्र का प्रमुख कार्य नमी सोखना है, इसलिए यथा सम्भव यह इतना मजबूत तो हो ही कि अत्यधिक दबाव और घर्षण पड़ने पर यह अतिशीघ्र न हो पाए । तौलिये की जमीन की बुनाई भी अत्यधिक सघन और मजबूत होनी चाहिए।
ट्वील विधि से बुने तौलिये इस दृष्टि से अत्युत्तम माने जा सकते हैं। तौलिए की बुनाई का परीक्षण करते समय तौलिये को प्रकार की ओर उठाकर देखना चाहिए कि यदि उसके सूक्ष्म छिद्रों से प्रकाश आ रहा है, तो यह उत्तम कोटि की बुनाई है औ यही प्रकार यदि बड़े-बड़े छिद्रों से आ रहा हो, तब यह निम्न श्रेणी की बुनाई होगी ।
तौलिये में निहित पाइल-फन्दों पर ही अवशोषकता का गुण निर्भर करता है। इसलिए तौलिये में जितने अधिक फन्दे होंगे , उसकी अवशोषण क्षमता भी उतना ही अधिक होगी । इसके अतिरिक्त ढीली बटाई से बने हुए फंदों में भी अधिक सोखने की क्षमता निहित होती है ।
इसीलिए ढीली बटाई वाले धागों से बनी तौलियां नर्म और मुलायम तथा किसी बटाई वाले धागों से निर्मित तौलिया कड़ी और खुरदुरी होती हैं।
- Infancy: शैशवावस्था में पोषण की आवश्यकता क्यों होती है ?
- Vitamin A: विटामिन 'ए' की कमी से होने वाले रोग
- कपड़े की फिटिंग समस्या को दूर कैसे करे?
- तौलिये का चयन कैसे करें? | How to choose towels?
- चादरों का चयन कैसे करें?
- पिलो कवर कैसा होना चाहिए?
- कुशन कवर क्या होता है? | What is a cushion cover?
- उत्तर प्रदेश के पारंपरिक वस्त्र