कपड़े की फिटिंग समस्या को दूर कैसे करे?
प्रत्येक व्यक्ति सुन्दर, आकर्षक तथा नवीन वस्त्रों में प्रसन्नता का अनुभव करता है और यह तभी सम्भव हो पाता है कि जब वस्त्र की फिटिंग सुन्दर हो। मनुष्य के शरीर पर जो वस्त्र सही रूप से फिट होता है , उसे ही आकर्षक एवं सुन्दर वस्त्र माना जाता है। व्यक्ति के लिये वस्त्र की आकर्षकता का मुख्य मतलब फिटिंग से ही होता है ।
व्यक्ति के शरीर की नाप सही तरह से लेना परिधान रचना में आवश्यक होता है । सही फिटिंग के लिये शरीर के विभिन्न भागों की सही नाप अनिवार्य है । शरीर रचना का ध्यान कपड़ा काटते समय अवश्य रखना चाहिये । हालांकि किसी व्यक्ति की प्रामाणिक नाप निर्धारित करना कठिन होता है ।
वस्तुतः किसी वस्त्र को परिधान का रूप देने के लिये विभिन्न चरणों से होकर गुजरना पड़ता है तब ही उचित फिटिंग का परिधान व्यक्ति के समक्ष आता है। परिधान तैयार करने से पूर्व वस्त्र में कपड़ा कितना लगेगा इस बात का अनुमान लगा लेना चाहिये। परिधान के विभिन्न कपड़ों को काटने से पहले नापों के अनुसार ब्राउन पेपर पर नमूना काटकर परिधान रचना करने से फिटिंग समस्या नहीं आती है ।
- Infancy: शैशवावस्था में पोषण की आवश्यकता क्यों होती है ?
- Vitamin A: विटामिन 'ए' की कमी से होने वाले रोग
- कपड़े की फिटिंग समस्या को दूर कैसे करे?
- तौलिये का चयन कैसे करें? | How to choose towels?
- चादरों का चयन कैसे करें?
- पिलो कवर कैसा होना चाहिए?
- कुशन कवर क्या होता है? | What is a cushion cover?
- उत्तर प्रदेश के पारंपरिक वस्त्र