इकाई पाठ-योजना || Unit lesson plan
इकाई-योजना में शिक्षण की विषय वस्तु एवं शिक्षण विधि दोनों ही निहित होती हैं। इसमें सम्पूर्ण पाठ्यक्रम को छोटी-छोटी इकाइयों में विभाजित किया जाता हैं जिसमें अध्यापक अपना कार्य सुगमता एवं एकाग्रचित्त होकर करता रहता है।
इसकी मदद से शिक्षण प्रक्रिया का व्यावहारिक रूप में प्रदान किया जाता है।
इसे भी पढ़ें -
परियोजना विधि के सिद्धांत एवं प्रकार शिक्षण युक्तियों का अर्थ पाठ्यक्रम निर्माण के सिद्धांत पाठ योजना की इकाई उपागम से आप क्या समझते हैं? अर्थशास्त्र शिक्षण में प्रायः किन विधियों का प्रयोग होता है? शिक्षण अधिगम सामग्री के रूप में कम्प्यूटर का उपयोग Planning method: योजना विधि के गुण एवं दोष Flannel Board: फ्लैनल बोर्ड किसे कहते हैं ? Evaluation: मूल्यांकन क्या है? Speech method: व्याख्यान या भाषण विधि क्या है?