अर्थशास्त्र शिक्षण में प्रायः किन विधियों का प्रयोग होता है? || Which methods are usually used in Teaching Economics?
अर्थशास्त्र शिक्षण में प्रायः निम्न विधियों को प्रयोग किया जाता है, जिनमें प्रथम पाँच विधियों का विशिष्ट महत्व है-
(1) पाठ्य-पुस्तक विधि,
(2) व्याख्यान विधि,
(3) प्रोजेक्ट या परियोजना विधि
(4) प्रयोगशाला विधि,
(5) समस्या विधि,
(6) आगमन व निगमन पद्धति,
(7) पर्यटन या भ्रमण विधि।
इसे भी पढ़ें -
परियोजना विधि के सिद्धांत एवं प्रकार शिक्षण युक्तियों का अर्थ पाठ्यक्रम निर्माण के सिद्धांत पाठ योजना की इकाई उपागम से आप क्या समझते हैं? अर्थशास्त्र शिक्षण में प्रायः किन विधियों का प्रयोग होता है? शिक्षण अधिगम सामग्री के रूप में कम्प्यूटर का उपयोग Planning method: योजना विधि के गुण एवं दोष Flannel Board: फ्लैनल बोर्ड किसे कहते हैं ? Evaluation: मूल्यांकन क्या है? Speech method: व्याख्यान या भाषण विधि क्या है?