शिक्षण युक्तियों का अर्थ - Meaning of Teaching Tips
शिक्षण की व्यूह रचनाओं के अतिरिक्त शिक्षण युक्तियों का भी विशेष महत्त्व है। शिक्षण व्यूह रचनाओं की सफलता शिक्षण के अनन्तर प्रयुक्त की जाने वाली शिक्षण युक्तियों पर हो निर्भर करती है। वस्तुतः शिक्षण युक्तियाँ शाब्दिक व अशाब्दिक रूप में प्रयुक्त की जाने वाली वे प्रविधियाँ हैं, जिनका प्रयोग शिक्षण को रुचिकर, प्रभावशाली व उद्देश्यपूर्ण बनाने हेतु किया जाता है।
शिक्षण की व्यूह रचनाओं को समग्र रूप में सफल बनाने तथा कक्षा में छात्रों व शिक्षकों के मध्य होने में वाली अन्तः क्रिया को प्रभावयुक्त बनाने हेतु इन युक्तियों का प्रयोग किया जाता है। अध्यापक द्वारा की जाने वाली इन क्रियाओं के द्वारा छात्रों का अधिगम सहज हो जाता है। पुनर्बलन, उद्दीपन आदि युक्तियाँ इस दृष्टि से विशेष सहायक सिद्ध होती हैं।
स्टोन्स व मौरिस के अनुसार "शिक्षण युक्तिय का सम्बन्ध शिक्षण के उद्देश्यों से होता है तथा ये शिक्षक के व्यवहार को प्रभावित करती हैं। शिक्षक किसी विशेष परिस्थितियों में किस प्रकार का व्यवहार करता है, छात्रों के साथ किस प्रकार अपन कार्य पूर्ण करता है और छात्र, शिक्षक व पाठ्यवस्तु में किस प्रकार अन्तः क्रिया होती है, इत्यादि बातें इसके अन्तर्गत आती हैं।"
इसे भी पढ़ें -
परियोजना विधि के सिद्धांत एवं प्रकार शिक्षण युक्तियों का अर्थ पाठ्यक्रम निर्माण के सिद्धांत पाठ योजना की इकाई उपागम से आप क्या समझते हैं? अर्थशास्त्र शिक्षण में प्रायः किन विधियों का प्रयोग होता है? शिक्षण अधिगम सामग्री के रूप में कम्प्यूटर का उपयोग Planning method: योजना विधि के गुण एवं दोष Flannel Board: फ्लैनल बोर्ड किसे कहते हैं ? Evaluation: मूल्यांकन क्या है? Speech method: व्याख्यान या भाषण विधि क्या है?