मूल्यांकन क्या है?
एम० पी० मोफात के अनुसार, "मूल्यांकन एक सतत प्रक्रिया है और इसका क्षेत्र छात्रों की शैक्षिक उपलब्धि तक ही सीमित नहीं है। वह व्यक्ति के उस विकास में रुचि रखती है जिसका संबंध व्यक्ति की भावनाओं, विचारों तथा कार्यों के संदर्भ में उसके व्यवहार में लाये जाने वाले परिवर्तनों से है।
मूल्यांकन का अर्थ स्पष्ट कीजिए-
मूल्यांकन: शिक्षा जगत में मूल्यांकन एक नवीन एवं व्यापक विचारधारा है। मूल्यांकन का सामान्य अर्थ है- परीक्षण के द्वारा मूल्य आँकना। शैक्षिक उद्देश्यों को व्यापकता में विस्तार के साथ ही इन उद्देश्यों की प्राप्ति के आकलन एवं परीक्षण की प्रविधि में व्यापकता का समावेश होना स्वाभाविक है। मूल्यांकन ऐसी ही व्यापक प्रविधि है, जिसके अन्तर्गत शिक्षा के लक्ष्यों के परिणामों की जांच की जाती है।
मूल्यांकन का अर्थ एवं परिभाषा ( Moolyaankan ka arth Evan Paribhaasha )
मूल्यांकन का अर्थ एवं परिभाषा: शिक्षा जगत में मूल्यांकन एक नवीन एवं व्यापक विचारधारा है। मूल्यांकन का सामान्य अर्थ है- परीक्षण के द्वारा मूल्य आँकना। शैक्षिक उद्देश्यों की व्यापकता में विस्तार के साथ ही इन उद्देश्यों की प्राप्ति के आकलन एवं परीक्षण की प्रविधि में व्यापकता का समावेश होना स्वाभाविक है। मूल्यांकन ऐसी ही व्यापक प्रविधि है जिसके अन्तर्गत शिक्षा के लक्ष्यों के परिणामों की जाँच की जाती है।
मूल्यांकन शैक्षिक प्रक्रिया का महत्त्वपूर्ण, अभिन्न एवं अंतिम साधन है, जो शिक्षक के द्वारा सम्पादित किया जाता है। सम्पूर्ण शैक्षिक प्रक्रिया को तीन चरणों में विभाजित किया जा सकता है-
(a) लक्ष्य निर्धारण।
(b) लक्ष्यों की पूर्ति हेतु अधिगम अनुभवों का निर्माण।
(c) शैक्षिक परिणामों आकलन का ।
शिक्षा एवं मनोविज्ञान में मूल्यांकन के अनेक अर्थ स्पष्ट किये गए हैं तथा इसकी अनेक परिभाषाएँ भी दी गई हैं, जो मूल्यांकन के विभिन्न पक्षों को स्पष्ट करती हैं-
क्विलिन तथा हन्ना ने इसकी सार्थक परिभाषा देते हुए लिखा है, "विद्यालय में छात्रों के व्यवहारगत परिवर्तन के सम्बन्ध में प्रदत्तों के संकलन तथा उनकी व्याख्या करने की प्रक्रिया को मूल्यांकन कहते हैं।"
गुड ने अत्यन्त संक्षेप में मूल्यांकन प्रक्रिया को स्पष्ट करते हुए लिखा है, "मूल्यांकन एक प्रक्रिया है, जिसमें ध्यानपूर्वक की गई जाँच के द्वारा किसी चीज के मूल्य का निर्णय किया जाता है।"
इसे भी पढ़ें -
परियोजना विधि के सिद्धांत एवं प्रकार शिक्षण युक्तियों का अर्थ पाठ्यक्रम निर्माण के सिद्धांत पाठ योजना की इकाई उपागम से आप क्या समझते हैं? अर्थशास्त्र शिक्षण में प्रायः किन विधियों का प्रयोग होता है? शिक्षण अधिगम सामग्री के रूप में कम्प्यूटर का उपयोग Planning method: योजना विधि के गुण एवं दोष Flannel Board: फ्लैनल बोर्ड किसे कहते हैं ? Evaluation: मूल्यांकन क्या है? Speech method: व्याख्यान या भाषण विधि क्या है?